जब्तशुदा वाहनों की नीलामी सम्पन्न कराने के लिए समिति गठित

पुलिस कोतवाली में 23 फरवरी को होगी मोटरसाइकिलों की नीलामी 

राहुल लालवानी  AD News 24

ग्वालियर- पुलिस थानों में रखे जब्तशुदा लावारिस वाहनों की विधिवत नीलामी की जा रही है। इस कड़ी में पुलिस थाना कोतवाली में भी वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया प्रचलन में है। कोतवाली में 23 फरवरी को प्रात: 11 बजे जब्तशुदा 66 मोटरसाइकिलों की नीलामी की जायेगी। वाहनों की नीलामी की प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए अनुविभागीय दण्डाधिकारी लश्कर श्री अनिल बनवारिया द्वारा तहसीलदार लश्कर श्रीमती नीना गौर की अध्यक्षता में एक समिति गठित की गई है। 

अनुविभागीय दण्डाधिकारी लश्कर के कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल की नीलामी में भाग लेने के इच्छुक लोगों से मूल्यांकित राशि की 50 प्रतिशत राशि डिमांड ड्राफ्ट के जरिए 21 फरवरी 2022 को सायंकाल 5 बजे तक इस समिति द्वारा प्राप्त की जायेगी। साथ ही सफल बोलीकर्ता से शेष 50 प्रतिशत राशि वाहन सुपुर्दगी के पूर्व जमा करायेंगे। नीलामी की शर्तों एवं अन्य विस्तृत जानकारी के लिए थाना कोतवाली एवं अनुविभागीय दण्डाधिकारी लश्कर के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

15 जनवरी 2025, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:16 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:45 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...