विकास विस्तार अधिकारी के सेवानिवृति पर जनपद स्टाफ ने दी भावभीनी विदाई

अजय अहिरवार  AD News 24 

पलेरा- जनपद पंचायत पलेरा मे पदस्थ रहे विकास विस्तार अधिकारी श्री रविन्द्र सिंह ठाकुर को सेवानिवृति पर जनपद पलेरा के समस्त स्टाफ द्वारा विदाई दी गई इनकी नियुक्ति 11-11-1983 मे हुई थी। इनका जन्म ग्राम छठी बम्हौरी चंद्ला जिला छतरपुर मध्यप्रदेश मे हुआ था इन्होने अपने सेवा कार्यकाल मे तीन जगह सेवा दी है। इन्होने 18 वर्ष जनपद पंचायत बारीगढ़ मे,12 वर्ष जनपद पंचायत विजावर मे,और 8 वर्षो से लगातार जनपद पंचायत पलेरा मे दे रहे थे। इन्होने 38 वर्षो तक लोगो को अपनी सेवाये दी है। आज सोमवार को अपनी सेवा पूर्ण कर चुके है। जिसको लेकर पलेरा जनपद के समस्त स्टाफ के द्वारा सम्मान पूर्वक साल श्री फल भेट कर फूल माला पहनाकर इनको विदाई दी गई।


आपको बता दे की रविन्द्र सिंह बहुत ही सरल स्वभाव के धनी है इनका कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा है। बहुत ही निडरता और ईमानदारी से इन्होने अपनी सेवाये लोगो को दी है। गरीबो को प्रत्येक योजना का लाभ दिया है इनके द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ जितनी भी जांचे की गई वे इन्होने बड़ी ही निडरता और ईमानदारी से की है व कार्यवाही हेतु प्रेषित की है। स्टाफ मे सभी के दिलो मे इन्होने एक अलग छाप छोड़ी है। कार्यक्रम के दौरान स्टाफ के लोगो को कविता के माध्यम से इन्होंने एक सन्देश दिया है की इंसान को हमेशा ईमानदारी से कार्य करना चाहिए इंसान खाली हाथ आया था खाली हाथ जायेगा हमारा प्यार और व्यवहार सबके बीच रह जायेगा। इसलिये सभी ईमानदारी निडरता निष्पक्षता से कार्य करे। इस मौके पर Ae आकांक्षा तिवारी,पीसीओ करन्जू अहिरवार,ए एस परिहार,के एल लोधी,सुखदीन अहिरवार एडीईओ,मनोज जैन,ज्योति दीवान,परवीन निशा,राजकुमार खरे,रमोले अहिरवार,एवं रोजगार सहायक व सचिव मौजूद रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कांग्रेस का नया ठिकाना क्या अब भविष्य भी बदलेगा ​?

देश की 140  साल पुरानी कांग्रेस पार्टी का पता 46 साल बाद बदला है. अब कांग्रेस 24 अकबर रोड पर नहीं, बल्कि 9A कोटला रोड पर मिलेगी. सवाल ये है ...