जिला हॉस्पीटल का मुन्नालाल गोयल ने किया दौरा

निर्माण कार्यों को तेजी से करने के दिए निर्देश

ग्वालियर : म.प्र बीज निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने जिला हॉस्पीटल का दौरा किया। इस दौरे में उन्होंने आगामी समय में जिला हॉस्पीटल में 20 करोड की लागत से 100 बेड के होने जा रहे विस्तार में हॉस्पीटल कैम्पस में आयुष विंग, ब्लड बैंक, रैन बसेरा, बर्निंग यूनिट, दीनदयाल रसोई, कैन्टीन एवं 100 कार एवं 200 दो पहिया गाडियों के लिए एक बडी पार्किंग व्यवस्था को भी शामिल करने के निर्देश प्रदान किए।

श्री मुन्नालाल गोयल ने अस्पताल परिसर में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं कि किए जा रहे सभी कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ किए जाएं।

इस मौके पर सिविल सर्जन आर.के.शर्मा, आर.एम.ओ डॉ. आलोक पुरोहित सहित भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

30 अक्टूबर 2024, बुधवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:33 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:35 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...