घर चलो, घर- घर चलो कार्यक्रम के अंतर्गत पलेरा में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने थामा कांग्रेस का दामन

 अजय अहिरवार AD News 24

पलेरा। रविवार को खरगापुर विधानसभा के नगर पलेरा में घर चलो घर घर चलो कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस के सदस्यता ग्रहण अभियान के दौरान विभिन्न पार्टियों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पूर्व विधायक चंदा सुरेंद्र सिंह गौर की उपस्थिति में पलेरा के वार्ड नंबर 5, 6 और 7 में कार्यक्रम के दौरान थामा कांग्रेस का दामन। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र सिंह गौर ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के दिशा निर्देश पर पूरे प्रदेश में घर चलो घर-घर चलो कार्यक्रम के अंतर्गत लोगो को कांग्रेस पार्टी की विचार धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि तीन तारीख़ को घर चलो, घर- घर चलो कार्यक्रम का समापन बन्ने बुजुर्ग में किया जाएगा। जिसमें लगभग 50 गांव के लोगों को इकट्ठा करके एक विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। तो वही पंचायती राज संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर ने कहा कि खरगापुर विधानसभा में लोगों का अपार जनसमर्थन देखने को मिल रहा है। और हम कह सकते हैं कि 2023 में कमलनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है। कार्यक्रम में पूर्व विधायक चंदा रानी गौर, पंचायती राज संगठन प्रदेश उपाध्यक्ष दिग्विजय सिंह गौर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुरेंद्र सिंह गौर, स्वतंत्र यादव,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष राजू राय, ब्लॉक कांग्रेस युवा कमेटी अध्यक्ष विश्व दीप चौहान, मलखान यादव, नरेश दत्त तिवारी, नीरज देशमुख, भैरो रैकवार, मातादीन रैकवार, कस्तूरी, थान सिंह, विजय वर्मा, इकरार खान, अनुज राय, रामाधीन वर्मा सहित बड़ी  संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...