ग्वालियर। अपना ग्वालियर सुंदर व स्वच्छ कैसे दिखे यह बात हर कोई नागरिक सोचने लगा है और वार्ड 58 व 56 तो शहर के सबसे स्वच्छ व आदर्श वार्ड के रुप में स्थापित हो रहे हैं, जहां नागरिक स्वयं आगे आकर स्वच्छता के लिए अपना घर, दुकान व अन्य व्यवसायकि स्थल को साफ व स्वच्छत तो रख ही रहें हैं साथ ही यह भी प्रयास कर रहे हैं कि उनका कार्य स्थल साफ व सुंदर कैसे दिखे और वह दूसरे लोगों के लिए भी प्रेरणा बन रहे हैं।
नगर निगम आयुक्त किशोर कन्याल के निर्देशन में शहर के सभी वार्डों में एक दूसरे से ज्यादा स्वच्छ व सुंदर दिखने की होड लगी हुई है तथा निरंतर सभी वार्ड नित नऐ प्रयोग भी कर रहे हैं। इसी प्रकार श्री अनिल श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी एवं वार्ड मॉनिटर वार्ड क्रमांक 56 के द्वारा सहायक स्वास्थ्य अधिकारी श्री जगदीश चित्तौड़िया, राजस्व निरीक्षक श्री कपिल पांडे, डब्ल्यूएचओ श्री राजेश एवं बंाड एम्बेस्डर स्वच्छता सुश्री श्रद्धा कुमारी के साथ कैंसर हॉस्पिटल रोड एवं हॉस्पिटल रोड पर ठेले वालों को व्यवस्थित कर रंगोली के साथ स्वच्छता का संदेश देकर डस्टबिन रखवाए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें