परिवहन विभाग ने ग्वालियर व उज्जैन में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन व डुप्लीकेट लाइसेंस सेवा को आनलाइन कर दिया हैं
ग्वालियर । परिवहन विभाग ने ग्वालियर व उज्जैन में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन व डुप्लीकेट लाइसेंस सेवा को आनलाइन कर दिया। इन तीन सेवाओं के लिए लोगों को क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) जाने की जरूरत नहीं है। वे घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस का नवीनीकरण, पता परिवर्तन करा सकते हैं और डुप्लीकेट लाइसेंस बना सकते हैं। यह सेवा सारथी पोर्टल पर मिलेगी।
परिवहन विभाग ने एनआइसी (नेशनल इंफोरमेटिक सेंटर) की सेवाओं को स्वीकार कर लिया है। ड्राइविंस लाइसेंस लोगों को आसानी से मिल सके, इसे लेकर सुधार किए जा रहे हैं। लर्निंग लाइसेंस सेवा आनलाइन हो चुकी है। इसके लिए कार्यालय जाने की जरूरत नहीं है। तीन सेवाओं को आनलाइन करने के लिए डेटा सारथी पोर्टल पर पोर्ट किया जा रहा है। प्रदेश में 28 जिलों में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन और डुप्लीकेट आनलाइन हो गया था। ग्वालियर व उज्जैन में भी इस सेवा को आनलाइन करने के लिए डेटा पोर्ट किया जा रहा था। डेटा पोर्ट होने के बाद ग्वालियर व उज्जैन में ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण, पता परिवर्तन व डुप्लीकेट लाइसेंस सेवा आनलाइन कर दी गई। कुल 30 जिले जुड़ चुके हैं। भोपाल का डेटा पोर्ट किया जा रहा है। इसी हफ्ते भोपाल में भी यह सेवा शुरू हो सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें