कलेक्टर सिंह ने जिला चिकित्सालय मुरार का किया औचक निरीक्षण

सड़क खराब पाए जाने पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के दिए निर्देश

ग्वालियर : कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने गुरूवार को जिला चिकित्सालय मुरार का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डों, वैक्सीनेंशन सेंटर व दवा वितरण केन्द्र सहित चिकित्सालय की अन्य इकाईयों का जायजा लिया।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय की स्वास्थ्य सेवायें 24 घंटे सुदृढ़ रहें। इस अस्पताल में खासतौर पर आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के मरीज बड़ी उम्मीद के साथ आते हैं। इसलिये स्वास्थ्य सेवाओं में किसी तरह की ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।          

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने अस्पताल परिसर के पिछले हिस्से की सड़क क्षतिग्रस्त पाई जाने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने संबंधित सड़क एजेन्सी के अधिकारियों और ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि सड़क को जल्द से जल्द दुरूस्त कराएँ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...