धारणा अधिकार के प्राप्त आवेदनों की जाँच हेतु शिविरों का आयोजन

ग्वालियर / धारणा अधिकार के प्राप्त आवेदनों की जाँच, बीपीएल आवेदन पत्रों का निराकरण एवं भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मंडल के कार्ड बनाने हेतु शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह द्वारा गत दिवस आयोजित बैठक में दिए गए निर्देशों के परिपालन में आयोजित इन शिविरों में हितग्राहियों से प्राप्त आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया जायेगा। 

लश्कर अनुभाग क्षेत्र के तिल्ली फैक्ट्री गिरवाई में 23 फरवरी को प्रात: 11 बजे से शाम 5 बजे तक शिविर का आयोजन होगा। इस कैम्प के प्रभारी राजस्व निरीक्षक श्री गोविन्द त्रिपाठी के साथ ही पटवारी श्री रंधावा खत्री और निगम टीसी श्री इन्दर सिंह कुशवाह शिविर में उपस्थित रहकर प्रकरणों का निराकरण करायेंगे। इसी प्रकार 24 फरवरी को वीरपुर आंगनबाड़ी केन्द्र पर शिविर आयोजित होगा। यहाँ पर राजस्व निरीक्षक श्री योगेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पटवारी श्री महेश यादव और टीसी इन्दर सिंह कुशवाह उपस्थित रहेंगे। 

जनमित्र केन्द्र अजयपुर में 26 फरवरी को प्रात: 11 बजे से शिविर का आयोजन होगा। यहाँ पर राजस्व निरीक्षक श्री योगेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में पटवारी श्रीमती अलका कुशवाह व टीसी श्री इन्दर सिंह कुशवाह उपस्थित रहकर धारणा अधिकार आवेदन पत्रों की जांच एवं भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल के कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे और जाँच उपरांत हितग्राहियों के कार्ड तैयार कर वितरित करायेंगे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सांसद खेल स्पर्धा प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया अपना हुनर

  पुरस्कार वितरण के साथ हुआ समापन    टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार     टीकमगढ़। आज स्थानीय नजर बाग प्रांगण में सांसद खेल स्पर्धा 2025 क...