तिरंगे को वैश्विक स्तर पर मिल रहा सम्मान पूरा देश है मोदी का कदरदान: प्रफुल्ल द्विवेदी

एक बार पुन: भारतीयों का सीना हो गया 56 इंच का,हमें गर्व है मोदी और भारत पर

अजय अहिरवार AD News 24

टीकमगढ़ ।वर्तमान वैश्विक परिदृश्य में जिस प्रकार से यूक्रेन और रूस  के मध्य घमासान जंग जारी है और यूक्रेन के हालात बद से बदतर होते जा रहे हैंl नाटो देश जिस प्रकार से रूस के खिलाफ खड़े होकर यूक्रेन का समर्थन कर रहे हैं,वही आत्मविश्वास और अदम्य साहस दिखाते हुए रूस यूक्रेन में प्रवेश कर अपना सामर्थ्य और शौर्य बढ़ा रहा हैl किंतु इस वैश्विक घटनाक्रम के मध्य पूरा विश्व भारत की ओर टकटकी लगाए देख रहा था और सोच रहा था कि भारत क्या कदम उठाएगा? ऐसी स्थिति में वैश्विक नेता नरेंद्र मोदी ने भारत को विश्व गुरु का दर्जा दिलाते हुए शांति समझौते और संवाद की बात कह कर युद्ध को विध्वंसक करार देते हुए युद्ध से आम जनमानस और राष्ट्र की क्षति का करारा जवाब दियाl भारत के वीर सपूत की बात को सुनकर जहां एक ओर अमेरिका जैसी विश्व शक्ति आवाक रह गई वही रूस ने मोदी जी की तटस्थता और गंभीरता पर प्रसन्नता व्यक्त कीl यूक्रेन भी भारत रूपी विश्व शक्ति से मदद मांगने में पीछे नहीं रहा लेकिन पुरानी बातों को भूलाते हुए बड़ा दिल दिखाते हुए हमारे देश के प्रधानमंत्री ने यूक्रेन में हुए हमलों की निंदा भी की और कहा युद्ध से कभी भी किसी राष्ट्र का कल्याण नहीं होता हर परेशानी समस्या का हल संवाद होता है और संवाद से ही समाधान निकलता हैl जिस प्रकार से यूक्रेन के हालात हैं उन हालातों पर जब भारत के प्रधानमंत्री का बयान आया तो वहां पर निवासरत सभी भारतीयों ने जब अपने वाहनों पर तिरंगे के निशान को चस्पा किया तो उन्हें एक अलग ही प्रकार की गौरव और सम्मान की अनुभूति हुईl जहां एक ओर यूक्रेन की सेना राजदूत और आम नागरिक तिरंगे लगी हुई गाड़ियों का सम्मान कर रहे थे,वही रूस की सेना तिरंगे के सम्मान में अपने सैनिकों को हटाकर सारे बेरियल खोल रही थी और तिरंगे को सलामी देते हुए उनकी गाड़ियों को विदा कर रही थीl वाकई में हर हिंदुस्तानी के लिए गौरव की बात है और आज हमें गर्व होता है कि हम उस भारत के नागरिक हैं जिसके तिरंगे को पूरा विश्व सलामी देता हैlवैश्विक स्तर पर भारत का आज जो सम्मान और गौरव बढ़ा है, वह निश्चित ही हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की कूटनीति विदेश नीति धैर्य और सशक्त तटस्थ जनसेवक की बदौलत ही संभव हो सका है l जहां मोदी जी ने करोना रूपी वैश्विक महामारी के परिदृश्य में भारत को संकट से उबारा वही इस तीसरे विश्वयुद्ध की स्थिति जो निर्मित हो रही है,इसमें भारत को एक अलग ही प्रकार का सम्मान और गौरव दिला कर हम सभी भारतीयों का दिल जीत लिया l


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

ओबीसी महासभा ने कलेक्टर के नाम दस सूत्रीय मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

तहसीलदार की गैर मौजूदगी में पटवारी ने लिया ज्ञापन भाजपा और कांग्रेस जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मुर्दाबाद के लगाए नारे Aapkedwar news–अजय अहिरवा...