व्यापारियों के लिये रेपिड एक्शन ग्रुप बनाया

 कैट की कोर ग्रुप बैठक में ललित जैन को किया सम्मानित 

13 मार्च को होगा होली मिलन समारोह 

ग्वालियर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर के कोर ग्रुप की बैठक प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन के मुख्य आतिथ्य एवं जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता की अध्यक्षता में होटल क्लार्क-इन में आयोजित की गई। बैठक में उपस्थित सदस्यों ने कैट की गतिविधियों के संचालन के लिये महत्वपूर्ण सुझाव दिये एवं स्वयं जिम्मेदारी लेने की बात की। 

जिला संयोजक दीपक पमनानी, महामंत्री मुकेश जैन, कोषाध्यक्ष जे.सी.गोयल संयुक्त सचिव मयूर गर्ग ने बताया कि कैट सदस्यों ने व्यापारिक एवं औद्योािगक साथियों के लिये एक रेपिड एक्शन ग्रुप बनाया गया है। इस ग्रुप में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त होने पर ग्रुप के सदस्य व्यापारी की समस्या के समाधान के लिये अथवा उसके सहयोग के लिये उसकी फर्म पर पहंुचेगे। 

कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने सोशल मीडिया एवं प्रैस मीडिया के लिये शहर में सराहनीय कार्य करने हेतु श्री ललित जैन भारती को सम्मानित किया और 13 मार्च को कैट के सदस्यों की उपस्थिति में होली मिलन समारोह आयोजित करने का निर्णय लिया, इसके लिये श्री विवेक जैन को संयोजक नियुक्त किया गया। कैट विजनिस ग्रुप के नाम से व्यापारिक एवं औघोगिक संगठनों के अध्यक्ष सचिव को लेकर नया ग्रुप गठित किया है और इसका संयोजक लोहा व्यवसाई संघ के अध्यक्ष एवं कैट के उपाध्यक्ष श्री संजय कटठल को बनाया गया है। 

बैठक में उपस्थित श्रीमती कविता जैन, श्रीमती रीना गांधी, श्रीमती निधी अग्रवाल, तालिब भाई,  विवेक मिश्रा, राजेश बनवारी, अजय मंगल, अमीश मलिक, धनवन्त अग्रवाल, हरिओम चौरसिया, जय संचेती, क्रान्ति मिलन, महेश गर्ग, मनोज चौरसिया, मयूर गर्ग, नीरज चौरसिया, राघवेन्द्र सिंघल, राजेश गुप्ता, राजेश जैन, सतीश अग्रवाल, श्रीमती साधना शाडिल्य, समीर अग्रवाल, अभिषेक गोयल, शिव भाटिया, अजय चौपडा, अजय मेहता, दिलीप पंजबानी, पुरूषोत्तम जैन, राहुल अग्रवाल, विकास हरलालका, उदित चतुर्वेदी, विनोद अग्रवाल, विवेक सेठी ने अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिये जिसके अनुसार कैट टीम ग्वालियर भविष्य मे ंसकारात्मक कार्य करेगी।

कैट के कौर ग्रुप में श्री उमेश अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, संजय जैन, निरूपमा मालपानी, राकेशबाबू शर्मा, हरिओाम चौरसिया, आशीष कालानी, रानी गुप्ता को सदस्य नामांकित करते हुये कैट की कोर टीम में शामिल किया गया। उनके चयन पर सभी साथियों ने उन्हें बधाई शुभकामनाऐं दी। 

कैट के दालबाजार कार्यालय पर प्रतिदिन 3 से 4 बजे के मध्य कैट के पदाधिकारी मुकेश जैन, महेश गर्ग एवं धनवन्त अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। मंगलवार एवं रविवार को जिला संयोजक दीपक पमनानी कैट सदस्यों की समस्याओं का निराकरण कैट कार्यालय पर करेंगे एवं कैट मुद्रालोन व अन्य वित्तीय सहयोगियों के साथ व्यापार बढाने हेतु कार्य करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बेफिक्र रहिये ! न कोई कटेगा और न कोई बटेगा

आखिर होसबोले  भी वो ही बोले जो उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  पिछले कई महीनों से लगातार बोलते आ रहे हैं।  दोनों की  बोली और शब्...