व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के दिए निर्देश
ग्वालियर : देश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने गुरूवार की देर शाम कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, एसपी श्री अमित सांघी, निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल और विभागीय अधिकारियों के साथ इंटक मैदान में स्थापित की गई सब्जीमंडी का भ्रमण किया और मंडी परिसर में सभी आवश्यक व्यवस्थायें शीघ्र करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा है कि मंडी में व्यवसाय करने वाले व्यवसाइयों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आना चाहिए।
ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने यह भी कहा है कि मंडी के समीप ही चाट मार्केट को भी व्यवस्थित स्थापित किया जाए। इसके साथ ही मंडी परिसर के चारों ओर ग्रिल लगाकर पृथक-पृथक गेट भी लगाए जाएं। इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए। मंडी परिसर में प्रवेश द्वार के समीप की सड़कों को भी तत्काल बनाया जाए। गेट पर लाईट की व्यवस्था भी बेहतर हो। उन्होंने नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल से कहा कि मंडी और चाट मार्केट के लिये तैयार किए गए विस्तृत प्लान को शीघ्र अमल में लाया जाए।
कलेक्टर श्री सिंह एवं निगम आयुक्त श्री कान्याल ने भ्रमण के दौरान मंत्री को आश्वस्त किया कि निगम द्वारा तैयार किए गए मंडी एवं चाट मार्केट के प्लान पर तेजी के साथ कार्रवाई की जायेगी। इसके साथ ही दुकानदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक श्री सांघी ने भी ऊर्जा मंत्री से कहा कि मंडी परिसर में सुरक्षा के भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। यहाँ पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें