विकास की दौड़ में ग्वालियर को नंबर वन बनायेंगे – मुख्यमंत्री चौहान

मुख्यमंत्री चौहान ने किया नवनिर्मित जिला पंचायत व राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर जीर्णोद्धार व म्यूजिकल फाउण्टेन का लोकार्पण 

केन्द्रीय मंत्री  तोमर व  सिंधिया भी शामिल हुए लोकार्पण समारोह में 

ग्वालियर / मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि वर्तमान में ग्वालियर के विकास का स्वर्णिम काल चल रहा है। ग्वालियर की विशिष्ट परंपराएँ, विरासत व जीवन मूल्य अद्वितीय हैं। हमारा प्रयास है कि विकास की दौड़ में ग्वालियर हमेशा नंबर वन बना रहे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंगलवार को ग्वालियर में आयोजित हुए विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह को वर्चुअल रूप से संबोधित कर रहे थे। 

इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 74 करोड़ 95 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। इन कार्यों में नवीन जिला पंचायत भवन, नवीन राजस्व भवन और वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) का जीर्णोद्धार व म्यूजिकल फाउण्टेन शामिल हैं। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोकार्पण समारोह की वर्चुअली अध्यक्षता की। ग्वालियर में कलेक्ट्रेट – सिरोल मार्ग पर नवनिर्मित जिला पंचायत भवन परिसर में आयोजित हुए समारोह में केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। 


जिले के प्रभारी एवं जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, लघु उद्योग विकास निगम की अध्यक्ष श्रीमती इमरती देवी, बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल, जिला पंचायत प्रशासकीय समिति के उपाध्यक्ष श्री शांतिशरण गौतम व जिला पंचायत के अन्य सदस्यगण, पूर्व विधायक श्री रामबरन सिंह गुर्जर व श्री मदन कुशवाह तथा सर्वश्री वेदप्रकाश शर्मा व अशोक शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगणों की गरिमामय उपस्थिति में विकास कार्यों का लोकार्पण हुआ। प्रदेश के राजस्व मंत्री श्री गोविन्द सिंह राजपूत एवं सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी वर्चुअल रूप से इस कार्यक्रम में शामिल हुए। 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लोकार्पण समारोह को वर्चुअल संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर व श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित हम सभी ग्वालियर के विकास के लिए लगातार प्रयत्नशील हैं। ग्वालियर लगातार आगे बढ़ेगा। विकास के किसी भी क्षेत्र में हम ग्वालियर को पीछे नहीं रहने देंगे। उन्होंने कहा ग्वालियर में नए जिला पंचायत भवन के निर्माण से ग्रामीण क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। इसी तरह सर्वसुविधायुक्त नया राजस्व भवन (संयुक्त कार्यालय भवन) बनने से यहाँ पर राजस्व मण्डल, आयुक्त भू-अभिलेख और संभाग आयुक्त कार्यालय संचालित होंगे। इससे जनता को आसानी से सेवायें मिल सकेंगीं। श्री चौहान ने कहा कि वीर सावरकर सरोवर के जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण से ग्वालियर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। यहाँ पर ग्वालियर की समृद्ध सांगीतिक विरासत पर केन्द्रित म्यूजिकल फाउण्टेन भी लगाया गया है। उन्होंने कहा खुशी की बात है कि वीर सावरकर सरोवर में लेजर शो भी प्रस्तावित है, जिससे ग्वालियर के पुरातन और ऐतिहासिक वैभव के साथ नूतन ग्वालियर की झलक दिखाई देगी। 

हर गाँव व शहर में गौरव दिवस मनायेंगे – मुख्यमंत्री  चौहान 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस अवसर पर यह भी कहा कि प्रदेश के हर गाँव व शहर में गौरव दिवस मनायेंगे। साथ ही शहर की तर्ज पर ग्रामीण अंचल के सुनियोजित विकास के लिये हर गाँव का मास्टर प्लान तैयार कराया जायेगा। उन्होंने कहा कि गाँवों के विकास के लिये धन की कमी नहीं बल्कि धन का बेहतर उपयोग करने की जरूरत है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने निर्देश दिए कि जिला प्रशासन क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के मार्गदर्शन में इस ओर ध्यान दे। 

ग्वालियर की प्रगति में अहम भूमिका निभायेंगे विकास के नए आयाम – केन्द्रीय मंत्री तोमर 

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने लोकार्पण समारोह को वर्चुअली संबोधित करते हुए कहा कि ग्वालियर के विकास में आज जो तीन नए आयाम जुड़े हैं वे ग्वालियर की प्रगति और सौंदर्यीकरण में अहम भूमिका निभायेंगे। उन्होंने नए जिला पंचायत भवन की बधाई देते हुए कहा कि जितने समृद्ध हमारे गाँव होंगे, उतना ही समृद्ध भारत होगा। श्री तोमर ने कहा पंचायतराज संस्थायें  लोकतंत्र को चरितार्थ करती हैं। संसदीय लोकतंत्र भी इन्हीं संस्थाओं की बुनियाद पर खड़ा है। भारत सरकार पंचायतराज संस्थाओं को मजबूती देने के लिये कटिबद्ध है। नई सरकार के गठन के बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने ग्राम पंचायतों को दिए जाने वाले बजट को 65 हजार करोड़ रूपए से बढ़ाकर 2 लाख 292 करोड़ रूपए किया था। 

केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर यह भी कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा शुरू की गई प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से ग्रामीण जन जीवन में बड़ा बदलाव आया है। इसी तरह प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण अंचल के हर घर में नल से जल पहुँचाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने इस अवसर पर आह्वान किया कि हम सब केवल नई संरचनायें बनाने तक ही सीमित न रहकर उनके रख-रखाव पर भी ध्यान दें, जिससे दीर्घकाल तक इन संरचनाओं का लाभ हम सबको मिल सके। साथ ही कहा कि ग्वालियर में समृद्धता आई है। ग्वालियर की अपनी विरासत, अधोसंरचना, शिक्षा, साहित्य व संगीत है। हम सभी को इस पर गौरव महसूस करना चाहिए। तभी हम ग्वालियर के विकास को और तेज गति से आगे बढ़ा सकेंगे। 

ग्वालियर के सुनियोजित विकास के लिए केन्द्र व राज्य सरकार कृत संकल्पित – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस अवसर पर कहा कि ग्वालियर के सुनियेजित विकास के लिये केन्द्र एवं राज्य सरकार कृत संकल्पित है। इसी कड़ी में समृद्धशाली ग्वालियर की परिकल्पना को मूर्तरूप देने की कड़ी में शहर में तीन नए आयाम जुड़े हैं। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक के साथ जिला पंचायत भवन और संयुक्त कार्यालय भवन का निर्माण किया गया है। जिला पंचायत भवन में वाटर हार्वेस्टिंग व सोलर यूनिट भी बनाई गई हैं। श्री सिंधिया ने कहा कि संगीत सम्राट तानसेन की नगरी में वीर सावरकर सरोवर में म्यूजिकल फाउण्टेन लगाया गया है। इस फाउण्टेन के जरिए विकसित देशों की तरह सतरंगी रोशनी के बीच संगीत की छटा बिखरेगी जो पर्यटकों के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। 

राज्य मंत्री भारत सिंह एवं सांसद शेजवलकर ने भी विचार व्यक्त किए 

उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने भी कार्यक्रम में अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज तीन बड़े विकास कार्यों की सौगात दी है। जिला पंचायत भवन के माध्यम से ग्रामीण अंचल के विकास में तेजी आयेगी। 

सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर के विकास में आजादी के बाद आज बड़ी स्वर्णिम कड़ी जुड़ी है। बड़े-बड़े शासकीय कार्यालय अब स्वनिर्मित भवन में संचालित होंगे। इसी तरह ऐतिहासिक सावरकर सरोवर का स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण हुआ है। यह स्थल ग्वालियर के एक बड़े पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित होगा। स्वागत उदबोधन जिला पंचायत प्रशासकीय समिति की अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव ने दिया। 

लोकार्पण समारोह में संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, पुलिस महानिरीक्षक श्री अनिल शर्मा, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अमित सांघी, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी एवं स्मार्ट सिटी की सीईओ श्रीमती जयति सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।  

इन विकास कार्यों का हुआ लोकार्पण 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 3 करोड़ 71 लाख रूपए की लागत से 3 हजार 280 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में कलेक्ट्रेट – सिरोल मार्ग पर निर्मित अत्याधुनिक जिला पंचायत भवन,  नाका चंद्रबदनी – विवेकानंद नीडम मार्ग पर 65 करोड़ 49 लाख रूपए की लागत से अत्याधुनिक तकनीक से अलग-अलग पार्किंग सहित बनाए गए चार मंजिला राजस्व भवन (संयुक्त कार्यालय भवन) और ग्वालियर शहर में पर्यटन के लिहाज से लोकप्रिय स्थल वीर सावरकर सरोवर (कटोराताल) का जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण कार्य (लागत 5 करोड़ 75 लाख) का लोकार्पण किया। 

जिला पंचायत भवन में जल संरक्षण व संवर्धन के लिये वाटर हार्वेस्टिंग यूनिट, स्वच्छता परिसर व सोलर यूनिट भी बनी है। संयुक्त कार्यालय भवन में राजस्व मण्डल, आयुक्त भू-अभिलेख व बंदोबस्त तथा संभाग आयुक्त ग्वालियर के कार्यालय संचालित होंगे। संयुक्त कार्यालय भवन परिसर लगभग 8.80 एकड़ क्षेत्र में फैला है। 

स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत वीर सावरकर सरोवर के जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण के साथ-साथ आकर्षक एवं सतरंगी रोशनी (लाइटिंग) के साथ संगीत की थीम पर म्यूजिकल फाउण्टेन (फव्वारा) भी लगाया गया है। म्यूजिकल फाउण्टेन से “सिटी ऑफ म्यूजिक” के रूप में ग्वालियर शहर की पहचान स्थापित होगी। म्यूजिकल फाउण्टेन द्वारा सप्ताह के 6 दिन हैरीटेज थीम पर 30 मिनट का लेजर शो भी प्रस्तावित है। यह लेजर शो थीम आधारित होगा, जो ग्वालियर के पुरातन ऐतिहासिक वैभव और नूतन ग्वालियर का अद्भुत समागम पेश करेगा। कटोराताल के बीच में स्थित वीर सावरकर जी की प्रतिमा को भी अत्याधुनिक लाइटिंग के साथ रोशन किया गया है। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

विपक्षी दलों में खलबली के खतरनाक संकेत

  भारत में लोकतंत्र खतरे में हो या न हो लेकिन तमाम विपक्षीदल जरूर खतरे में नजर आ रहे हैं।  अनेक क्षेत्रीय दल अब सत्तारूढ़ भाजपा से मोर्चा लेन...