जमीनी स्तर पर सार्थक परिणाम दे रहे हैं सुशासन शिविर

डबरा में लगा जिला स्तरीय सुशासन शिविर, 619 आवेदनों में से 346 का हुआ मौके पर ही निराकरण 

किसी को आयुष्मान कार्ड, किसी को पेंशन तो किसी को मिला राशन 


ग्वालियर / जिले में राज्य शासन के दिशा निर्देशों के तहत आयोजित हो रहे सुशासन शिविर जमीनी स्तर पर सार्थक परिणाम प्रदान कर रहे हैं। शुक्रवार को डबरा के कम्युनिटी हॉल में आयोजित हुए जिला स्तरीय सुशासन शिविर में इसके सजीव दर्शन हुए। शिविर में कुल 619 आवेदन दर्ज हुए, जिसमें से 346 आवेदनों का मौके पर ही निराकरण कर संबंधित लोगों को लाभान्वित कराया गया। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने शेष आवेदनों के निराकरण की रूपरेखा तय कर एक दिन से लेकर एक हफ्ते की समय सीमा निर्धारित की है। शेष आवेदनों के निराकरण का ब्यौरा संबंधित आवेदकों को फोलोअप शिविर लगाकर दिया जाएगा। 

कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा ने शिविर में पहुँचे सभी आम नागरिकों से एक-एक कर उनकी समस्याएं सुनीं। साथ ही समस्याओं के निराकरण में बाधा बन रहीं तकनीकी कठिनाइयों की पहचान कर उन्हें दूर भी कराया। फलत: जरूरतमंदों की समस्याओं  का मौके पर ही समाधान हो गया। डबरा एसडीएम श्री प्रदीप कुमार सहित विभिन्न विभागों के जिला एवं खण्ड स्तरीय अधिकारियों ने दिन भर शिविर में मौजूद रहकर समस्याओं का निराकरण किया। शिविर स्थल पर विभागवार अलग-अलग काउण्टर बनाए गए थे। साथ ही  लोगों की समस्याओं को दर्ज करने के लिये भी अलग से काउण्टर संचालित रहा।  

आयुष्मान कार्ड से लेकर पात्रता पर्ची तक बनी शिविर में 

सुशासन शिविर में मौके पर ही एक दर्जन से अधिक सामाजिक सुरक्षा पेंशन स्वीकृति पत्र, 56 आयुष्मान कार्ड बनाए गए, लगभग 50 हितग्राहियों को राशन की पात्रता पर्ची, लगभग डेढ़ दर्जन लोगों के भू-अभिलेखों में त्रुटि सुधार व आधा दर्जन नई भू- अधिकार ऋण पुस्तिकाएँ बनाई गईं। साथ ही स्वरोजगार मूलक योजनाओं के तहत 4 हितग्राहियों को स्वरोजगार के लिए 50-50 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता और 2 स्व सहायता समूहों को कुल 16 लाख रुपये की मदद आर्थिक गतिविधियों को ऊँचाइयाँ प्रदान करने के लिए सौंपी गई। इसके अलावा एक दर्जन अति जरूरतमंदों के नाम पात्रता पर्ची की सूची में शामिल कर मौके पर ही राशन दिया गया तो कई उपभोक्ताओं के बिजली विल में सुधार कराकर विल की राशि कम कराई गई। पात्र परिवारों के नाम बीपीएल सूची में शामिल करने का काम भी हुआ। एक मंदिर के पुजारी की नियुक्ति की गई, नामांतरण प्रकरण निपटाए गए और मौके पर जाकर दबंगों के कब्जे से एक महिला को घर का आधिपत्य दिलाया गया और दोषी के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई गई। भवन संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल, संबल, मुख्यमंत्री घरेलू कामकाजी योजना सहित शासन की अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के कार्ड भी शिविर में बनाए गए। 

मदद मिली तो खिले चेहरे 

जन कल्याण से संबंधित राज्य शासन के फ्लैगशिप कार्यक्रमों का लाभ जब शिविर में ही जरूरतमंदों को मिला तो उनके चेहरे पर आए संतुष्टि व खुशी के भाव सहज ही पढ़े जा सकते थे। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने अम्बेडकर कॉलोनी डबरा निवासी एक असहाय वृद्धजन श्री किशोरी बाबा का नाम पात्रता सूची में शामिल करवाकर जब राशन की किट सौंपी तो किशोरी बाबा के चेहरे की खुशी देखते ही बनी। एक निजी संस्थान में एमबीए की पढ़ाई कर रही डबरा निवासी श्रीमती रेखा जाटव की होनहार बिटिया कु. अंजलि जाटव की फीस का इंतजाम जब कलेक्टर श्री सिंह ने करवाया तो उनकी रेखा जाटव की आँखें भर आईं। इसी तरह सिख समुदाय के दो होनहार बालकों रवलदीप को कक्षा-8 व मनकीरत को शिविर स्थिल पर ही शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में भर्ती करवाया। उत्कृष्ट विद्यालय में बच्चों को प्रवेश मिल जाने से उनके अभिभावक बोले कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सुशासन शिविर लगाकर हम सब पर बड़ा उपकार किया है। हम सब आज समझे हैं कि सुशासन क्या होता है। इसी तरह शिविर में सामाजिक सुरक्षा पेंशन का स्वीकृति पत्र और राशन की पात्रता पर्ची की सूची में नाम शामिल होने से गदगद हितग्राही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को दुआएँ देते अपने घर लौटे। 

सीईओ जिला पंचायत आज पठर्रा पहुँचकर करेंगे समस्याओं का समाधान 

डबरा तहसील के ग्राम पठर्रा के कुछ हितग्राहियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में नाम शामिल न किए जाने की शिविर में शिकायत की गई। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी को राजस्व व ग्रामीण विकास विभाग की टीम के साथ 26 फरवरी को मौके पर पहुँचकर सभी की समस्याओं का समाधान करने के लिये कहा है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

भारत , वीटो और भारत की चेतावनी

भारत के पास वीटो पावर नहीं है फिर भी भारत अब पहले वाला भारत नहीं है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि भारत कभी भी दूसरों को अपने फैस...