ग्वालियर । भारतवर्ष के ख्याति प्राप्त उद्योगपति, पूर्व राज्य सभा सदस्य, पद्मभूषण-श्री राहुल बजाज जी का आज 83 वर्ष की आयु में दुःखद निधन हो जाने पर MPCCI के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने हार्दिक शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री राहुल बजाज जी का निधन भारत के उद्योगजगत् के लिए एक आपूरणीय क्षति है ।
पदाधिकारियों ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि भारत में ऑटोमोबाईल सेक्टर को आसमान की ऊंचाईयों पर पहुँचाने वाले देश के महान् उद्योगपति, पद्म भूषण से अलंकृत, श्री राहुल बजाज 50 वर्ष तक बजाज समूह के चेयरमैन एवं राज्य सभा के सदस्य रहे । हमें गर्व है कि भारत के इस महान् उद्योगपति को फ्रांस के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा गया था ।
पदाधिकारियों ने पुरानी यादों को स्मरण करते हुए कहा है कि बजाज समूह का स्कूटर, बजाज सुपर एवं बजाज चेतक की सफलता को हम कभी भुला नहीं पाएँगे और न ही उसके उस समय दिए जाने वाले स्लोगन ः “हमारा बजाज, हमारा बजाज” आज भी देशवासी गुनगुनाते हैं ।
पदाधिकारियों ने अपनी ओर से तथा संस्था के सभी सदस्यों की ओर से ‘महान् उद्योगपति’, पद्मभूषण-स्व. श्री राहुल बजाज जी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए, कहा है कि ‘जीवन एवं मृत्यु एक शाश्वत सत्य है’ परन्तु स्व. श्री बजाज जी का भारतीय उद्योग के लिए उल्लेखनीय योगदान हेतु हम सभी उनको सदैव याद रखेंगे । आज इस घड़ी पर परमपिता परमेश्वर से हम सभी की यही प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्मा को चिरशांति दें एवं हम सभी को उनके बिछोह का दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें । ऊँ शांति ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें