11 मार्च को ग्वालियर रहेगा 2 बजे तक बंद

10 मार्च को बंद के आव्हान के लिए दोपहर 2 बजे, चेम्बर भवन से शहर के तीनों बाजारों में निकलेगी वाहन रैली



ग्वालियर । हुण्डी ठग-आशु गुप्ता, उसके परिजन एवं संरक्षणदाताओं के खिलाफ एमपीसीसीआई के नेतृत्व में किये जा रहे आंदोलन की श्रंखला में 11 मार्च को ग्वालियर बंद की रूपरेखा बनाने के लिए चेम्बर भवन में सायं 5.30 बजे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष-विजय गोयल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल सहित विभिन्न बाजारों की एसोसिएशनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।  

बैठक के प्रारंभ में अध्यक्ष-विजय गोयल द्बारा उपस्थित सभी महानुभावों से 11 मार्च को बंद कराने की रूपरेखा पर अपने विचार व्यक्त करने का आग्रह करते हुए कहा कि ग्वालियर बंद को अभूतपूर्व बनाने के लिए हम सभी को मिलजुलकर प्रयास करना है। सभी बाजारों की एसोसिएशनों के पदाधिकारी अपने बाजार को बंद कराने के उत्तरदायित्व का निर्वाहन कर, सहयोग प्रदान करें।

बैठक में उपस्थित सभी महानुभावों ने एक स्वर में कहा कि हुण्डी कांड के आरोपियों, उनके संरक्षणदाताओं  के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किए जाने तथा व्यापारियों के पैसे की वसूली व युवा उद्यमी हर्षिल साहनी को आत्म हत्या के लिए प्रेरित करने वालों के खिलाफ 11 मार्च को दोपहर 2 बजे तक ग्वालियर बंद रखा जाये। हम सभी अपने प्रतिष्ठान स्वेच्छा से बंद रखेंगे व अपने बाजार के प्रतिष्ठानों को भी बंद करायेंगे।

उपाध्यक्ष-पारस जैन ने कहा कि 11 मार्च के बंद में पेट्रोल पंप, दूग्ध डेयरी, मेडिकल एवं शैक्षणिक संस्थानों को बंद से छूट दी जाये।

संघर्ष समिति के सहसंयोजक एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने कहा कि 11 मार्च का बंद अभूतपूर्व हो इसके लिए ग्वालियर के तीनों शहरों में ऑटो से प्रचार कर, व्यापारियों से बंद का आव्हान किया जाये।

संघर्ष समिति के संयोजक एवं मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि ठगी कांड के आरोपियों एवं उनके संरक्षणदाताओं के खिलाफ जो विगत दिनों धरना-प्रदर्शन हुए हैं, उससे हम पूर्णत: आशान्वित हैं कि 11 मार्च का बंद अभूतपूर्व होगा। आपने कहा कि 11 मार्च को ग्वालियर के सभी प्रतिष्ठान 2 बजे तक पूर्णत: बंद रहेंगे। बंद के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु सोशल मीडिया पर संदेश चलाया जायेगा ताकि शहर के सभी व्यापारी इससे अवगत हो सकें। दिनांक 10 मार्च को दोपहर 2 बजे चेम्बर भवन से वाहन रैली निकाली जायेगी जो कि शहर के ्रप्रमुख बाजारों से होकर उपनगर ग्वालियर, हजीरा होते हुए मुरार से वापिस चेम्बर भवन तक आयेगी। 11 मार्च के बंद का आव्हान एवं अपील करने हेतु ऑटो के माध्यम से सम्पूर्ण ग्वालियर में संदेश चलाया जायेगा। पेट्रोल पंप, दूग्ध डेयरी, मेडिकल एवं शैक्षणिक संस्थानों को बंद से मुक्त रखा जायेगा।

बैठक में दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष-गोकुल बंसल, सचिव-राजेश बांदिल ‘मनीष`, दि ग्वालियर होलसेल क्लॉथ मर्केन्टाइल एसोसिएशन, नया बाजार के सचिव-विजय जाजू, सोना एवं चांदी व्यवसाय संघ के अध्यक्ष-पुरूषोत्तम जैन, टोपी बाजार एसोसिएशन के अध्यक्ष-संदीप वैश्‍य, सुभाष मार्केट एसोसिएशन के प्रतिनिधि-राम मोहन, गोपाल छावड़ा, अनिल केसवानी, प्रकाश अग्रवाल सहित कार्यकारिणी सदस्य-श्‍याम बंसल अप्प्ाा, विवेक जैन, अंकुर अग्रवाल, रवि अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, पंकज गोयल, सुनील अग्रवाल, राकेश लहारिया, सुनील अग्रवाल आदि सहित काफी संख्या में चेम्बर सदस्यगण उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर

  ग्वालियर  20 जनवरी । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 21 जनवरी को ग्वालियर प्रवास पर आयेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव इस दिन दोपहर 2.15 बजे वायुमार्ग...