ग्वालियर मेरा परिवार है, मैं व्यवसाईयों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होने दूँगा - सिंधिया

मुख्यमंत्री से चर्चा की जाएगी और किसी के साथ भी अन्याय नहीं होने दिया जाएगा - ऊर्जा मंत्री तोमर

ग्वालियर । हुंडी दलाल व सट्टा कारोबारी आशु गुप्ता प्रकरण पर एमपीसीसीआई द्वारा किए जा रहे आंदोलन की श्रृंखला में कल,  11 मार्च को ग्वालियर बंद का आव्हान ‘चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ द्वारा किया गया था, जिसे केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री- ज्योतिरादित्य  सिंधिया द्वारा प्रकरण में त्वरित कार्यवाही का आश्‍वासन दिया एवं अपना संदेश व्यवसाईयों तक पहुँचाने हेतु प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को ‘चेम्बर भवन’ में भेजा गया ।  ऊर्जा मंत्री जी द्वारा केन्द्रीय मंत्री-श्री सिंधिया  का संदेश प्रस्तुत करते हुए कहाकि ‘चेम्बर ऑफ कॉमर्स’ का प्रतिनिधि मण्डल आज सिंधिया जी से मिला श्री सिंधिया का इस विषय पर कहना है कि हम किसी व्यवसाई के साथ अन्याय अथवा अत्याचार नहीं होने देंगे । प्रकरण में प्रशासन पूरी कार्यवाही करेगा । इस प्रकरण में  मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा की जाएगी । इसलिए व्यवसाईगण वार्ता का रास्ता खुला रखते हुए अपने आंदोलन को वापिस लें ।

एमपीसीसीआई के अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री-श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया एवं ऊर्जा मंत्री-श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के आश्‍वासन पर एमपीसीसीआई द्वारा कल  11 मार्च को आयोजित ग्वालियर बंद के आव्हान को फिलहाल स्थगित किया गया है । यदि हुण्डी ठगी काण्ड प्रकरण में संतोषजनक कार्यवाही नहीं होती है, तब हम पुनः अपना आंदोलन इसी स्तर से प्रारम्भ करने पर मजबूर होंगे ।

पदाधिकारियों ने अवगत कराया है कि कल के बंद की तैयारियाँ लगभग पूरी हो चुकी थीं, परन्तु केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के चर्चा हेतु बुलाने पर आज दोपहर 3.00 बजे चेम्बर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मण्डल, जयविलास पैलेस में श्री सिंधिया से मिला । श्री सिंधिया ने प्रतिनिधि मण्डल की बातों को काफी गंभीरता से सुना एवं व्यवसाईयों की माँगों को स्वयं नोट करते हुए त्वरित कार्यवाही प्रारम्भ किए जाने की बात कहते हुए कहाकि मैं, किसी भी व्यवसाई के साथ अन्याय नहीं होने दूँगा । ग्वालियर मेरा परिवार है। परिवार की प्रत्येक परेशानी, मेरी अपनी परेशानी है । आपने कहाकि आप बंद का आव्हान वापिस ले और चर्चा का मार्ग खुला रखे । आपने प्रदेश के ऊर्जा मंत्री जी से व्यवसाईयों के पास ‘चेम्बर भवन’ में जाकर अपना संदेश देने की बात कही ।

केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने गए प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष-विजय गोयल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष-डॉ. वीरेन्द्र कुमार गंगवाल, पूर्व उपाध्यक्ष-श्री ओमप्रकाश अग्रवाल, पूर्व मानसेवी संयुक्त सचिव-श्री जगदीश मित्तल, कार्यकारिणी सदस्यगण-सर्वश्री पूर्व कोषाध्यक्ष एवं दाल बाजार व्यापार समिति के अध्यक्ष-श्री गोकुल बंसल एवं सचिव-श्री मनीष बांदिल, कार्यकारिणी सदस्य संजीव अग्रवाल, संदीपनारायण अग्रवाल, दीपक जैसवानी, विवेक जैन, सुनील अग्रवाल, संदीप वैश्‍य, आशीष जैन, श्‍याम बंसल (अप्पा), अखिलेश गोयल, दीपक अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, सदस्यगण-सर्वश्री दीपक जैन, महेन्द्र साहू, कन्हैया मित्तल, संजय अग्रवाल, माधव अग्रवाल, पप्पू गुप्ता, आशीष अग्रवाल, अभिषेक चतुर्वेदी, संजय साहनी, साहिब सिंह, ऋषव मान्याल, रोशन कुमार गाबरा, शरद गोयल, अंकित जैन, जगदीश साहनी, अरविन्द धवन, जितेन्द्र साहनी, नन्दकिशोर गोयल, दीपक बंसल, नन्दलाल जैसवानी, ऋषि कपूर, जयदेव कन्जानी, रजत सिंघल, दिनेश अग्रवाल सहित काफी संख्या में व्यवसाईगण शामिल थे ।

ज्ञात रहे ग्वालियर शहर में पिछले काफी वर्षों से व्यवसाईयों द्वारा हुण्डी के माध्यम से पैसों का आपस में लेनदेन किया जाता रहा है, परन्तु विगत्‌ कुछ समय से कई हुण्डी दलाल व्यवसाईयों सहित सामान्य लोगों का पैसा लेकर रफूचक्कर हो रहे हैं । इसी कड़ी में हुंडी दलाल व सट्टा कारोबारी आशु गुप्ता द्वारा शहर के अनेक व्यवसाईयों के साथ धोखाधड़ी करके कई व्यवसाईयों के करोड़ों रुपये हड़प कर लिये गये हैं और पैसा लेकर फरार हो गया ।

इस संबंध में पीड़ित व्यवसाईयों द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक, ग्वालियर से कई बार भेंट की गई और उक्त प्रकरण में दोषी दलालों/ठगों एवं उनके संरक्षणदाताओं के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए, शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तारी की माँग की गई, परन्तु पुलिस द्वारा अभी तक केवल 04 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें मुख्य आरोपी आशु गुप्ता एवं उसके पिता सहित दो साथी सटोरिए शामिल हैं । जबकि उपरोक्त प्रकरण में अन्य कई नाम और भी हैं, जिनकी गिरफ्तारी नहीं हुई है और न ही व्यापारियों का पैसा वसूली अब तक नहीं हुई है ।

इस काण्ड का सबसे दुःखद पहलू यह है कि हमारे दाल बाजार का एक युवा उद्यमी, स्व. श्री हर्षिल साहनी को ठगों की प्रताड़ना के चलते आत्महत्या के लिए विवश होना पड़ा । इसके साथ ही पीड़ित व्यवसाईयों की बगैर माँग के शासन द्वारा उक्त प्रकरण को सीआईडी को सौंप दिया गया है, जिससे सरकार की नीयत पर सवाल खड़े हो रहे हैं । साथ ही, व्यवसाई समाज में आक्रोश व्याप्त है ।

इस धोखाधड़ी के आरोपियों की गिरफ्तारी सहित पीड़ित व्यवसाईयों के पैसे वसूली हेतु व्यवसाईयों द्वारा चेम्बर ऑफ कॉमर्स के नेतृत्व में निम्नलिखित माँगों के साथ दाल बाजार, लोहिया बाजार, नया बाजार, सराफा बाजार सहित उपनगर

ग्वालियर में धरना/प्रदर्शन किया गया, जिसमें सैकड़ों व्यवसाईयों एवं उद्योगपतियों ने शामिल होकर व्यापारिक एकता का परिचय दिया और शासन एवं पुलिस प्रशासन के विरुद्ध अपना रोष व्यक्त किया ।

 हमारी माँगे निम्नानुसार हैं ः-

1. व्यापारिक लेनदेन में पैसा हड़पने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाए ।

2. आशु गुप्ता की पत्नी अंकिता गुप्ता और मोनू गुप्ता की गिरफ्तारी की जाए ।

3. युवा उद्यमी, हर्षिल साहनी को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले आशु गुप्ता और उसके संरक्षणदाताओं के विरुद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए ।

4. आशु गुप्ता और उसके साथ नामजद अपराधियों की संपत्ति राजसात की जाए ।

5. एमसीएक्स की आड़ में चला रहे डब्बा कारोबारियों के विरुद्ध अभियान चलाकर, इस पर कड़ाई से रोक लगाई जाए ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में आज से ट्रम्प युग का आगाज

करीब 250  साल पहले आजाद हुए अमेरिका यानि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रम्प युग का आगाज हो रहा है ।  ट्रम्प यानि डोनाल्ड...