डॉक्टर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाई जाएगी

 समारोह समन्वय समिति की  बैठक संपन्न



ग्वालियर  l संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती 14 अप्रैल 2022 को ऐतिहासिक रूप से बनाने के लिए साथियों ने जो प्रयास किया है वह बधाई के पात्र हैं

इस संबंध में आज 27 मार्च   को  साथियों ने बैठक रखी इस बैठक में मुझे भी उपस्थित होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ सभी साथियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि इस दिन को ग्वालियर में ऐतिहासिक बनाने के लिए 

डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति

के बैनर तले मनाई जाएगी समन्वय का मतलब है की ग्वालियर में जितने भी सामाजिक संगठन है उनके मुखियाओं को समिति में शामिल करने और जयंती को धूमधाम से मनाने के लिए जितने भी सामाजिक संगठन है उनकी बैठक शीघ्र रखने पर विचार किया गया आज की बैठक में  डॉक्टर जवर सिंह अग्र डीके गांधी डॉक्टर नवीन नागर advocate राय सिंह राजेंद्र पछवार केवल किशन जोहरी दिनेश इंजीनियर हेमंत घुरैया कदम सिंह संदीप सोलंकी एनडी मौर्य देवेंद्र शेखर होतम सिंह मौर्य आदि उपस्थित हुए

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इमरजेंसी ' की लोकप्रियता के मायने

  कंगना रनौत की बहुचर्चित फिल्म ' इमरजेंसी ' बॉक्स आफिस पर हिट होती है या फ्लाफ ये कहना अभी कठिन है क्योंकि ; इमरजेंसी ' की ओपनन...