मंगलवार, 1 मार्च 2022

मतदाता जागरूकता अभियान “मेरा वोट एवं मेरा भविष्य-ताकत एक वोट की” विषय पर होगी प्रतियोगिता प्रविष्टियां 15 मार्च तक मान्य होंगी

रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। “मेरा वोट, मेरा भविष्य-ताकत एक वोट की” विषय पर  आयोजित होने जा रही प्रतियोगिता में भाग लेकर आकर्षक नगद पुरस्कार जीतने का अवसर दिया गया है। इसके लिये प्रविष्टियाँ 15 मार्च तक ईमेल आईडी Votercontest@eci.gov.in पर प्रतियोगियों के विवरण के साथ जमा की जायेंगी। 

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रतियोगिताएं सभी आयु वर्ग के लोगों के लिये आयोजित की गई है। जिसमें पाँच प्रकार की प्रतियोगिताएं की जाना है। जिसमें प्रश्नोत्तरी, स्लोगन प्रतियोगिता, गीत, वीडियो निर्माण तथा पोस्टर डिजाईन प्रतियोगिता शामिल है। यह प्रतियोगिता तीन चरणों में (सरल, मध्यम तथा कठिन) संपन्न होगी। प्रतियोगिता के तीनों चरणों को संपन्न करने वाले सभी प्रतिभागियों को ई-सर्टिफिकेट दिया जाएगा तथा प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना के लिये पुरस्कार राशि विभिन्न श्रेणियों में रखी गई है। 

कोई भी व्यक्ति उक्त प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ पर पंजीयन कराकर प्रतियोगिता में भाग ले सकता है। यह लिंक मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल की वेबसाइट एवं विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर भी उपलब्ध है। 





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंधिया स्कूल में “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित

रविकांत दुबे जिला प्रमुख   ग्वालियर । सिंधिया स्कूल, ग्वालियर में आज “वर्ल्ड अर्थ डे” के अवसर पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। सर्वप्रथम विद...