ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड 16 में विकास कार्य का किया भूमिपूजन

आमजन को दिलाई स्वच्छता की शपथ


ग्वालियर : प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 16 में विकास कार्य का भूमि पूजन करते हुए कहा कि मैने आमजन से क्षेत्र के विकास का वादा किया था, अब वह पूरा हो रहा है। क्षेत्र में विकास कार्य बहुत ही तेजी से कराये जा रहे हैं। आम नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो यही मेरा प्रयास रहता है। इसके साथ ही सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने वार्ड 16 झलकारी बाई पार्क के पास न्यू रेशम मील में 18.87 लाख रूपये की लागत से सीसी रोड एवं नाला निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि ये शहर हम सभी का है, इसको साफ व स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसलिये स्वच्छता को अपनी आदत बनायें, कोई कार्य बडा छोटा नहीं होता है। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित सभी को स्वच्छता की शपथ दिलाई।

साथ ही कहा कि गरीब का बेटा-बेटी भी अच्छे स्कूल में नि:शुल्क पड सके इसके लिये उपनगर ग्वालियर में पटेल विद्यालय व कन्या विद्यालय किलागेट सीएम राइज स्कूल बनने जा रहे हैं। जिसमे क्षेत्र के नौनिहालों को प्राइवेट स्कूल से वेहतर सुविधायें व शिक्षा दी जाएगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए बेहतर कार्य किया जा रहा है। नई संजीवनी क्लीनिक खोलने के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र भी बनाये जा रहे हैं। इसके साथ ही पार्कों का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हजीरा इंटक मैदान में बने हॉकर्स जोन में सर्वसुविधायुक्त चौपाटी बनाई जा रही है। जहां आप परिवार के साथ चाट का आनंद ले सकेगें।

इस अवसर पर श्री मायाराम तोमर, श्री सुरेन्द्र सिंह चौहान, श्री जगराम कुशवाह, श्री भारत सिंह भदौरिया, श्री योगेन्द्र तोमर, श्री जगन्नाथ सिंह सिकरवार, श्रीमती वंदना भूपेन्द्र प्रेमी सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्या नागरिक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

26 अक्टूबर 2024, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:30 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:39 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...