ग्वालियर / सम्पूर्ण प्रदेश के साथ ग्वालियर जिले में भी 20 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने राज्य आनंद संस्थान द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देशों के अनुसार अंतर्राष्ट्रीय खुशहाली दिवस पर गतिविधियाँ आयोजित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
21 मार्च से समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों का होगा उपार्जन, 31 मई तक होगी खरीदी
प्रदेश में किसानों से चना, मसूर और सरसों की समर्थन मूल्य पर खरीदी 21 मार्च से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिये कृषि विभाग द्वारा वार्षिक कैलेंडर जारी किया गया है।
अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अजीत केसरी ने बताया कि रबी मौसम वर्ष 2021-22 में प्राइस सपोर्ट स्कीम में प्रदेश के किसानों द्वारा उत्पादित उपज की उचित दर प्राप्त करने के लिये समर्थन मूल्य पर चना, मसूर और सरसों की खरीदी का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें