ग्वालियर विकास योजना-2035 को शीघ्रातिशीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाए ः MPCCI

प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया को लिखा पत्र

ग्वालियर । “ग्वालियर विकास योजना-2035” को नगरीय विकास एवं आवास मंत्रालय, भोपाल से स्वीकृति प्रदान कराए जाने हेतु आज एमपीसीसीआई द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री-श्री शिवराज सिंह चौहान एवं केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री, श्री ज्योतिरादित्य  सिंधिया को पत्र प्रेषित किए गए हैं ।

MPCCI अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि कार्यालय संयुक्त संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश, ग्वालियर के पत्र क्रमांक/2163/नग्रानि/ग्वा.वि.यो./2021 दिनांक 17.12.2021 के संदर्भ में ग्वालियर विकास योजना-2035 का प्रारूप दिनांक 11-10-2021 को म. प्र. राजपत्र में प्रकाशित किया गया था । इस संबंध में बैठक में सदस्यों द्वारा लिए गए निर्णय अनुसार समिति की अनुशंसा सहित विकास योजना प्रारूप-2035 का मानचित्र एवं रिपोर्ट धारा-18(2) के प्रावधानों के अनुसार, आयुक्त सह संचालक, नगर तथा ग्राम निवेश म. प्र., भोपाल को प्रेषित किया गया था, जो आज दिनांक तक स्वीकृति हेतु मंत्रालय में लंबित है ।

पदाधिकारियों ने कहा है कि “ग्वालियर विकास योजना-2035” को स्वीकृति प्राप्त नहीं होने के कारण सड़कों का निर्माण कार्य, सार्वजनिक स्थलों का विकास संस्थानों का विकास, औद्योगिक विकास, परिवहन एवं यातायात उन्मुख विकास प्रभावित हो रहे हैं एवं व्यवसायिक हितों का भी हनन हो रहा है ।

MPCCI ने ग्वालियर में विकास की संभावनाओं को योजनाबद्ध तरीके से साकार करने के लिए ग्वालियर का सर्वांगीण विकास एवं नागरिक सुविधाओं, व्यवसायिक एवं व्यापारिक हितों को ध्यान में रखते हुए “ग्वालियर विकास योजना-2035” को स्वीकृत प्रदान किए जाने की पुरजोर माँग करते हुए कहा है कि ऐसा होने से निश्‍चित ही ग्वालियर के विकास को नवीन मास्टर प्लान के अनुसार तीव्र गति मिलेगी ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

19 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:47 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...