सुनहरे भविष्य की उम्मीदें लेकर 26 शिक्षित युवा नौकरी के लिए हुए रवाना

जिला पंचायत सीईओ  तिवारी ने दिखाई हरी झण्डी 

हरियाणा की टीडीके कंपनी में हुआ है प्लेसमेंट 


ग्वालियर / सुनहरे भविष्य की उम्मीदें संजोए जिले के 26 पढ़े-लिखे युवक-युवतियाँ एक निजी कंपनी में नौकरी करने के लिये रवाना हुए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने नवनिर्मित जिला पंचायत भवन से हरी झण्डी दिखाकर एवं नौकरी करने जा रहे सभी युवाओं को सुखद व उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देकर खुशी-खुशी रवाना किया। इन सभी का प्लेसमेंट टीडीके कंपनी बावल हरियाणा में हुआ है। 

इन शिक्षित युवाओं को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत जिले के विभिन्न केन्द्रों के माध्यम से 6 माह का प्रशिक्षण दिलाया गया था। इस प्रशिक्षण की बदौलत इन सभी विद्यार्थियों का कौशल उन्नयन हुआ है। फलत: हरियाणा की टीडीके कंपनी द्वारा इन युवक-युवतियों का प्लेसमेंट किया गया है। 

विशेष बस द्वारा इन युवाओं को नौकरी के लिये रवाना करने से पहले जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तिवारी ने सभी चयनित युवाओं के साथ जिला पंचायत के सभागार में संवाद किया। उन्होंने युवाओं से संवाद करते हुए कहा कि पहली नौकरी का अनुभव सदैव सुखद एवं यादगार होता है। किसी भी काम को छोटा या बड़ा न समझकर उस काम के माध्यम से अपनी लगन, मेहनत व योग्यता का परिचय करायेंगे तो निश्चित ही तरक्की मिलेगी और अन्य कंपनियां आप सभी को नौकरी देने के लिये आतुर दिखाई देंगी।  

प्लेसमेंट होने से गदगद ग्वालियर निवासी सोनू बघेल का कहना था कि पढ़ाई करने के बाद हम घर पर बैठे थे, तभी हमें पता चला कि सरकार द्वारा दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण केन्द्र खोले गए हैं। इन प्रशिक्षण केन्द्रों के जरिए शिक्षित युवाओं का कौशल उन्नयन कर उन्हें प्लेसमेंट के अवसर मुहैया कराए जाते हैं। इसका लाभ उठाकर हमने ग्वालियर के प्रशिक्षण केन्द्र से 6 माह का प्रशिक्षण लिया है। इसी तरह रंजना करन, अजय जाटव, प्रमोद सिंह व दीपक पाल सहित अन्य युवाओं का कहना था कि सरकार ने स्किल डवलपमेंट प्रशिक्षण देकर हम सबको जीवन में आगे बढ़ने की राह दिखाई है। 

ज्ञात हो ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत शिक्षित युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए जिले में सात दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल प्रशिक्षण केन्द्र संचालित हैं। यह केन्द्र सीपेट सेंटर, रेडीमेड गारमेंट पार्क के समीप मुरैना रोड़, स्किल टू स्किल प्रशिक्षण केन्द्र एमपीसिटी कॉलेज, एडीएस सेंटर सर्वधर्म कॉलेज बड़ागांव, रोमन कम्प्यूटर पटेलनगर सिटी सेंटर, रोम कम्प्यूटर ड्रीम वैली कॉलेज सिथोली रोड़, अमेजन सिक्यूरिटी विक्रांत कॉलेज के पास धनेली एवं आईएचटी नेटवर्क लिमिटेड धूमेश्वर मंदिर के समीप संचालित हैं।  

अब तक 405 युवाओं को किया प्रशिक्षित और 212 को मिली प्रतिष्ठित कंपनियों में नौकरी 

दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत संचालित केन्द्रों के माध्यम से जिले में अब तक 405 शिक्षित युवाओं को प्रशिक्षित किया जा चुका है। इनमें से 212 अभ्यर्थियों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी में नौकरी के लिये हो चुका है।  


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

25 अक्टूबर 2024, शुक्रवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 06:29 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:40 बजे  *विक्रम संवत-2081* शाके-1946  *वी.नि.संवत- 2550*  *सूर्य -* सूर्यदक्षिणायन, उत्तर  गोल  ...