पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर 29 मार्च को ग्वालियर आयेंगी

ग्वालियर/ प्रदेश की पर्यटन, संस्कृति, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग की मंत्री सुश्री उषा ठाकुर 29 मार्च को ग्वालियर आयेंगीं। ग्वालियर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात देर रात ग्वालियर से रेलमार्ग द्वारा भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगीं। 

पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर दोपहर 12 बजे माँ पीताम्बरा पीठ के दर्शन करने के उपरांत ग्वालियर आयेंगीं। ग्वालियर में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के आवासों के गृह प्रवेश कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगीं। दोपहर एक बजे पूर्व मंत्री श्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर भेंट करने पहुँचेंगीं। इसके पश्चात स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के उपरांत शाम 5 बजे राजा मानसिंह तोमर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगीं। यह समारोह जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित होगा। 

पर्यटन मंत्री सुश्री ठाकुर शाम 6 बजे राम जानकी मंदिर घाटीगाँव, रानी घाटी गौशाला जायेंगीं। इसके पश्चात रात्रि में ग्वालियर वापस आकर भोपाल के लिये प्रस्थान करेंगीं। 

शासकीय कर्मचारियों के वेतन निर्धारण अनुमोदन हेतु शिविर का आयोजन 

 कोष एवं लेखा विभाग द्वारा शासकीय कर्मचारियों के वेतन निर्धारण का अनुमोदन सातवें वेतनमान के अंतर्गत आईएफएमआईएस प्रणाली के तहत 15 अप्रैल तक कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। 

संयुक्त संचालक कोष एवं लेखा ने बताया है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के समस्त डीडीओ, ऐसे प्रकरण जिनका अभी तक वेतन निर्धारण अनुमोदन नहीं हुआ है, वह कोष एवं लेखा कार्यालय में 28 मार्च से एक सप्ताह के लिये आयोजित शिविर में प्रस्तुत करें, ताकि प्रकरणों का निराकरण किया जा सके। 




कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:47 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...