ग्वालियर / भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने के लिए राष्ट्रव्यापी मतदाता जागरूकता प्रतियोगिता- "मेरा वोट मेरा भविष्य-एक वोट का महत्व" आयोजित की गई है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च है।
प्रतियोगिता के तहत पांच श्रेणियों में प्रतियोगिता होगी। इसमें क्विज़ (प्रश्नोत्तरी), स्लोगन, लेखन, गायन, प्रतियोगिता, वीडियो बनाना और पोस्टर डिज़ाइन प्रतियोगिता शामिल है। प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार भी मिलेंगे।
प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 31 मार्च है। प्रतियोगिता के संबंध में विस्तृत जानकारी वेबसाइट https://ecisveep.nic.in/contest/ से प्राप्त की जा सकती है। यह प्रतियोगिता तीन श्रेणियों में आयोजित की जा रही है। यह तीन श्रेणी संस्थागत, पेशेवर तथा गैर-पेशेवर है। प्रविष्टियां 31 मार्च तक ईमेल आईडी voter-contest@eci.gov.in पर प्रतिभागियों के विवरण के साथ भेजी जा सकती है। गायन, वीडियो मैकिंग और स्लोगन लेखन प्रतियोगिता के लिये प्रविष्टियां भारतीय संविधान की अधिकारिक 22 भाषाओं में से एक भाषा में भेजी जा सकती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें