31 मार्च तक छुट्टियों के दिन भी रजिस्ट्री कराने की सुविधा

ग्वालियर / ग्वालियर जिले में 31 मार्च तक पड़ने वाली छुट्टियों के दिन भी आम दिनों की तरह जमीन, प्लॉट व मकान इत्यादि अचल सम्पत्ति की रजिस्ट्री कराने की सुविधा उपलब्ध रहेगी। जनसामान्य को दस्तावेजों के पंजीयन कार्य में अधिक सुविधा देने एवं शासन के राजस्व में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से यह सुविधा नागरिकों को मुहैया कराई जा रही है। 

वरिष्ठ जिला पंजीयक श्री वाजपेयी ने बताया कि 31 मार्च तक की अवधि में समस्त सार्वजनिक अवकाशों में भी समस्त जिला पंजीयक एवं उप पंजीयक कार्यालय पंजीयन एवं अन्य शासकीय कार्य के लिए खुले रहेंगे। 

ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन 31 मार्च तक

ग्वालियर / ई-श्रम पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। भारत सरकार के श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा असंगठित श्रमिकों का सर्वेक्षण करते हुए नेशनल डेटाबेस तैयार करने का निर्णय लिया गया है। असंगठित श्रमिकों के पंजीयन हेतु E&Shram (www.eshram.gov.in) पोर्टल प्रारंभ किया गया है। असंगठित श्रमिकों का 31 मार्च के पूर्व ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन सुनिश्चित कराया जाए। 

लोक सेवा केन्द्रों, एमपी ऑनलाईन और सीएससी केन्द्रों पर असंगठित श्रमिकों का पंजीयन किया जा रहा है। इस संबंध में दीवार लेखन, डोडी पिटवाने, मुनादी कराने सहित अन्य प्रचार-प्रसार के माध्यमों से जन जागरण करते हुए ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन के संबंध में असंगठित श्रमिकों को जागरूक करने के निर्देश दिए गये हैं। ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने हेतु, असंगठित श्रमिकों को संबल या समग्र आईडी कार्ड तथा आधार कार्ड की जानकारी देनी होगी।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल चुनाव 2025 एवं नववर्ष मिलन समारोह

पूज्य सिंध हिंदू जनरल पंचायत ग्रेटर ग्वालियर द्वारा गठित  ग्वालियर l सिंध नवयुवक सामाजिक सुरक्षा मंडल के चुनाव 17 जनवरी को पिंटो पार्क स्थित...