अंतरविभागीय समन्वय बैठक में दिए गए निर्देश
ग्वालियर : ग्वालियर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए हो रहे प्रयासों में सभी विभागों के अधिकारी पूरे समर्पण भाव के साथ सहभागी बनें। विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी हर रोज सुबह के समय निर्धारित वार्ड में पहुँचकर स्वच्छता गतिविधियों की मॉनीटरिंग करें। साथ ही स्थानीय निवासियों को भी स्वच्छता के लिये प्रेरित करें। यह बात नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कन्याल ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारियों से कही। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी व अपर कलेक्टर श्री एच बी शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एवं एसडीएम व तहसीलदार मौजूद थे।
सोमवार को यहाँ कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित हुई जिला स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय बैठक में नगर निगम आयुक्त श्री कन्याल ने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जल्द ही ग्वालियर आने वाली है। इससे पहले हम सभी को मिलजुलकर प्रभावी ढंग से स्वच्छता गतिविधियों को अंजाम देना है। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने मोबाइल फोन में “वोट फॉर योर सिटी” एप डाउनलोड कर अपना फीडबैक जरूर दें। साथ ही अपने परिवारजनों, मित्रों व पड़ोसियों से भी यह एप डाउनलोड कराकर ऑनलाइन सिटीजन फीडबैक दिलाएँ, जिससे स्वच्छता रैंकिंग के लिए सिटीजन फीडबैक के पूरे नंबर मिल सकें।
12 से 14 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं, 23 मार्च से लगेंगे मंगल टीके
ग्वालियर जिले में भी 23 मार्च से 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए मंगल टीके लगाने का काम शुरू होगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने अंतरविभागीय समन्वय बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी व डीपीसी (जिला परियोजना समन्वयक) सर्वशिक्षा अभियान सहित सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि आपसी समन्वय बनाकर टीकाकरण का काम करें, जिससे जिले में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे। उन्होंने सभी एसडीएम को भी अपने-अपने क्षेत्र में टीकाकरण पर ध्यान देने के निर्देश दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनीष शर्मा ने जानकारी दी कि एक जनवरी 2008 से 22 मार्च 2010 तक जन्मे बच्चों को 23 मार्च से कोरोना से बचाव के टीके लगाने का विशेष अभियान शुरू होगा।
जगह-जगह लगाएँ प्याऊ और पक्षियों के लिये भी करें पानी का इंतजाम
अंतरविभागीय समन्वय बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने उप आयुक्त नगर निगम को निर्देश दिए कि ग्रीष्म ऋतु को ध्यान में रखकर शहर में जगह-जगह पर पेयजल उपलब्ध कराने के प्याऊ शुरू कराएँ। इसी तरह पार्क इत्यादि ऐसे स्थलों पर पक्षियों के लिये सकोरे इत्यादि में पानी भरकर रखवाएँ, जहाँ बहुतायत में पक्षी निवास करते हैं।
वनाधिकार पट्टेधारियों को किसान कल्याण योजनाओं का लाभ दिलाएँ
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने बैठक में जोर देकर कहा कि आम किसानों की तरह वनाधिकार पट्टेधारी परिवारों को भी प्रधानमंत्री किसान कल्याण एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ दिलाएँ। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को प्रधानमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिला है, उन्हें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ भी अनिवार्यत: मिले। इस काम में ढ़िलाई बर्दाश्त नहीं होगी।
एंटी माफिया अभियान में और तेजी लाने पर जोर
अपर जिला दण्डाधिकारी श्री एच बी शर्मा ने एंटी माफिया अभियान में और तेजी लाने पर विशेष जोर दिया। श्री शर्मा ने खनिज, आबकारी, वन, राजस्व एवं खाद्य विभाग तथा नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि मौजूदा माह में पिछले माह से अधिक संख्या में प्रकरण दर्ज करें। साथ ही माफियाओं के खिलाफ पुलिस में एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।
रोजगार मेले, सीएम हैल्पलाइन व उपार्जन की भी हुई समीक्षा
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आशीष तिवारी ने चना, सरसों एवं गेहूँ उपार्जन से जुड़े विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वास्तविक किसानों से ही समर्थन मूल्य पर खरीदी की जाए। फर्जी तरीके से उपज बेचने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें