29 मार्च को भारत के उत्कृष्ठ जैन ज्योतिषाचार्यो का पांचवा राष्ट्रीय अधिवेशन अखिलभारतीय जैन ज्योतिषाचार्य परिषद दिल्ली द्वारा धर्म प्रभाविका परम् पूज्य 105 सृष्टि भूषण माताजी के सानिध्य में बाल ब्र. नेहा दीदी के मार्गदर्शन में भव्यता पूर्ण महावीर जी राजस्थान में होगा।
इस अधिवेशन में ग्वालियर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन को उनके ज्योतिष कार्यो , अनुभव और उपलब्धियों को देखते हुए ज्योतिष द्वारा व्यक्ति जीवन की किन परिस्थितियों से कैसे आसानी से गुजर सकता हैं? विषय पर शोधपत्र वाचन का मौका मिलेगा।
यह ग्वालियर के लिए गर्व की बात है कि क्षेत्र के ज्योतिष विद्वान अपने ज्ञान की उत्कृष्ठता से पूरे देश में पहिचान बनाये हुए है।
ज्ञात रहे जैन ज्योतिषाचार्य डॉ हुकुमचंद जैन तीन दशक से ज्योतिष आंकलन कर विभिन राजनैतिक,सामाजिक,प्राकृतिक घटनाओ पर भविष्यवाणियां करते आ रहे है। जो षटीक होती रही है। इन्ही उपलब्धियों की बजह भारत सहित दूर देशों में ज्योतिष के क्षेत्र में उनकी पहिचान बनी हुई है।
इस अधिवेशन में भारत के,उज्जैन,इंदौर,नागपुर,जयपुर,उदयपुर, अजमेर,दिल्ली,मेरठ,हस्तनापुर, पुणे,मुंबई आदि शहरों से लगभग 200 जैन ज्योतिषाचार्यो आगमन रहेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें