अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर जवर सिंह अग्र के नेतृत्व में अलग-अलग ज्ञापन दिए

  

  ग्वालियर l  अजाक विकास संघ के कार्यवाहक प्रांतीय अध्यक्ष डॉक्टर जवर सिंह अग्र के नेतृत्व में मध्यप्रदेश में शिक्षकों की सेवानिवृत्ति आयु 62 वर्ष से बढ़ाकर 65 वर्ष करने की मांग को लेकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल  एवं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम अलग-अलग दो ज्ञापन एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन मैं शिक्षकों को प्रतिनिधि पर वरिष्ठता के आधार पर चयन करने और प्रतिनियुक्ति anusuchit jaati janjati ke

shikshakon  को मौका देने की मांग तथा आरटीआई ke tahat Praveshon में कक्षा में वृद्धि करते हुए की मांग कार्यालय कलेक्ट्रेट में पहुंचकर अपर कलेक्टर HB शर्मा को अलग-अलग ज्ञापन देकर की गई एवं नगर पालिका निगम ग्वालियर कार्यालय में अपर आयुक्त गुर्जर साहब को अनुसूचित जाति जनजाति के मांगलिक कार्यों हेतु बने मंगल भवनों में सामुदायिक भवनों में शासकीय कार्यालय संचालित है इनसे रिक्त करा कर इन वर्गों के कार्यक्रमों के लिए हेतु दिए जाने की मांग की गई तथा वार्ड 38 गोल पहाड़िया श्री राम कॉलोनी जनकपुरी अयोध्या कॉलोनी में गंदगी के ढेरों को हटाने अमृत योजना के तहत पानी की पाइप लाइन बिछाने तथा सामुदायिक भवन में नल शौचालय बाथरूम बनाने की मांग को लेकर भी अलग-अलग ज्ञापन दिए गए दोनों जगह ज्ञापन देने के प्रतिनिधिमंडल में संघ के जिला अध्यक्ष गुलाब घरोन कार्यवाहक जिलाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण जाटव बाबूलाल आदि संघ के पदाधिकारी शामिल थे सभी ज्ञापन ऊपर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन प्रतिनिधिमंडल को दिया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

इस छोर अँधेरा है ,उस छोर दिवाली है

जब दीपावली के दुसरे दिन आपके घर अखबार न आये तब इस आलेख  को बार-बार पढ़िए । दीपावली पर आप सभीको हार्दिक शुभकामनायें देते हुए मै गदगद हूँ क्यों...