चेम्बर ऑफ कॉमर्स व लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में “हार्ट चेकअप शिविर” का हुआ आयोजन

डॉ. युसूफ जमाल, डी.एम. कार्डियोलॉजी सीनियर कंसलटेंट हृदय रोग विभाग, जी. बी. पंत अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा हृदय रोगियों का किया गया परीक्षण

ग्वालियर । म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री, ग्वालियर एवं लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर के संयुक्त तत्वावधान में “हार्ट चेकअप शिविर” का आयोजन ‘चेम्बर भवन’ में आज प्रातः 10.00 से 3.30 बजे तक आयोजित किया गया ।

MPCCI, अध्यक्ष-विजय गोयल, संयुक्त अध्यक्ष-प्रशांत गंगवाल, उपाध्यक्ष-पारस जैन, मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-ब्रजेश गोयल एवं कोषाध्यक्ष-वसंत अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि आज के शिविर में डॉ. युसूफ जमाल, डी.एम. कार्डियोलॉजी सीनियर कंसलटेंट हृदय रोग विभाग, जी. बी. पंत अस्पताल, नई दिल्ली द्वारा लगभग 400 हृदय रोगियों का परीक्षण किया गया तथा उन्हें उचित परामर्श प्रदान करते हुए, हृदय संबंधी बीमारियों से राहत हेतु उपचार भी लिखा गया ।

शिविर के अंत में डॉ. युसूफ जमाल जी को शिविर की स्मृति सदैव स्मरण हेतु, एमपीसीसीआई के मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल एवं लायंस क्लब के अध्यक्ष-जगदीश मित्तल द्वारा ‘स्मृति चिन्ह’ भेंट किया गया ।

शिविर में कार्यकारिणी सदस्य, सर्वश्री संजीव अग्रवाल (कुक्कू), आशीष जैन, मनोज सरावगी, अंकुर अग्रवाल, विनोद बिजपुरिया, पुरुषोत्तमदास गुप्ता, सुनील अग्रवाल, राजेन्द्र कुमार गुप्ता, सदस्य-श्री आशीष अग्रवाल, श्री अभिषेक चतुर्वेदी, श्री दीपक अग्रवाल सहित लायंस क्लब ऑफ ग्वालियर के सचिव-श्री नरेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष-श्री दीपेन्द्र दुबे एवं कार्यक्रम संयोजक-डॉ. पी. सी. माथुर आदि उपस्थित थे ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

मतदाताओं को जूते-साड़ी का प्रसाद

  चुनावों में मतदाता को यदि कुछ मिलता है तो उसे प्रलोभन कहना पाप है ,क्योंकि चुनावी मौसम में मतदाता के हिस्से में या तो प्रसाद आता है या फिर...