अजय अहिरवार AD News 24
टीकमगढ़-भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमित नुना के मार्गदर्शन में भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने मां कर्मा बाई जयंती का भव्य स्वागत किया उन्होंने कहा कि मां कर्मा बाई जयंती से नगर में उत्साह का माहौल है इस अवसर पर अश्वनी चढ़ार श्रीमती सुशीला राजपूत भूषण वर्मा प्रफुल्ल दुबेदी अनीश खान बॉबी राय विनय प्रताप सिंह आशीष तिवारी नूर अंसारी बालकृष्ण विश्वकर्मा संतोष चौरसिया शिवचरण ऊंटवालिया राजू व्यास सुनील होंडा अभिषेक सोनी कमलेश अहिरवार राघवेंद्र राजपूत राकेश अहिरवार इमरान खान हरीश जोशी बृजभान यादव आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता रहे शामिल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें