शिविरार्थियों ने जाने एक्यूप्रेशर थेरपी से स्वस्थ रहने के राज

 रविकांत दुबे AD News 24

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के संयुक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर के पांचवे दिवस की शुरुआत डॉ सत्येन्द्र शास्त्री द्वारा कराए गए योग और प्राणायाम से हुई. परियोजना कार्य के अंतर्गत शिविरार्थियों ने सिंधिया नगर वस्ति में एड्स जागरूकता रैली निकालकर ग्राम वासियों को एड्स जैसे भयानक रोग से बचाब का संदेश दिया। बोद्धिक सत्र में डॉ अमर प्रताप सिंह चंद्रवंशी ने एक्यूप्रेशर के बारे में बताया कि हाथ मे बिभिन्न पॉइंट्स को दबाकर शरीर की कई बीमारियों जैसे ब्लूड प्रेसर, डायबिटीज, सर दर्द और पेट दर्द को कुछ ही मिनिटों में ठीक किया जा सकता साथ ही डॉ साहब ने कलर थेरेपी के बारे में बताया  कि हाथ के बिभिन्न हिस्सो में विभिन्न कलर लगाकर कई बीमारियों को ठीक व नियंत्रित किया जा सकता है उन्होंने बताया कि एक्यूप्रेशर शरीर के विभिन्न हिस्सों के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर दबाव डालकर रोग के निदान करने की विधि है। एक्युप्रेशर ,मानव शरीर पैर से लेकर सिर तक आपस में जुड़ा है तथा हजारों नसें, रक्त धमनियों, मांसपेशियां, स्नायु और हड्डियों के साथ आँख नाक कान हृदय फेेेेफडे दाॅॅॅत नाडी आदि आपस में मिलकर मानव शरीर के स्वचालित मशीन को बखूबी चलाती हैं। अत: किसी एक बिंदु पर दबाव डालने से उससे जुड़ा पूरा भाग प्रभावित होता है। यह भारत की प्राचीन चिकित्सा पद्धति है। कार्यक्रम का संचालन अंशु गौर और स्नेहा दुबे ने किया ।

इस कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी डॉ ए के बैया ,डॉ एच एस जाटव एवं डॉ सत्येंद्र शास्त्री योगेंद्र सिंह जादौन तथा स्वयंसेविका प्रियंका,  अंशिका,निष्ठा और स्वयंसेवक यहोशू, संदीप शर्मा, मंजुल, रोहित, सुमित, जयंत आदि स्वयंसेवक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

18 जनवरी 2025, शनिवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:47 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...