विज्ञान महाविद्यालय में महिला प्राध्यापकों ने वृक्षारोपण कर मनाया अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस

  रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर l श्रीमंत माधवराव सिंधिया, शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय, ग्वालियर में अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के शुभ अवसर पर महाविद्यालय परिसर स्थित सरस्वती उद्यान में महिला प्राध्यापकों डॉ पूनम सिन्हा, डॉ दीपा यादव, डॉ किरण भदौरिया, डॉ सीमा शर्मा द्वारा फाइकस, सिल्वर ओक, कनैर, आम, बेल, जकरेंदा आदि पोधों का रोपण किया गया, कार्यक्रम का आयोजन ईको क्लब प्रभारी डॉ आर.के.खरे ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

21 जनवरी 2025, मंगलवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:50 बजे  *श्रीविक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तरा...