पूरे भारत मे आये 9वे स्थान पर
टीकमगढ़। बीते दिनों आल इंडिया गेट टेस्ट का रिजल्ट प्रसारित किया गया। गेट परीक्षा में पूरे भारत से 9 लाख बच्चे शामिल हुए थे, जिसमे टीकमगढ़ जिले के व्यवसायी रविशंकर सिंह गौतम के पुत्र राजन सिंह गौतम ने 68 प्रतिशत अंक 843 प्राप्त कर पूरे भारत में 9वी रेंक प्राप्त कर कर अपने टीकमगढ़ जिले का नाम रोशन किया है। राजन सिंह के परिवार में खुशी की लहर दिखाई दे रही है। राजनसिंह गौतम टीकमगढ़ जिले के प्रतिष्ठित अधिवक्ता गोविंद सिंह पायक के भांजे है। छात्र राजन सिंह ने जानकारी देते हुए बताया की उन्होने अपने घर पर रहकर ही आन लाइन तैयारी कर टेस्ट उतीर्ण किया गया है। राजन सिंह गौतम की मेहनत रंग लाई और उन्होने पूरे भारत मे 9 वी रेंक हासिल कर अपने गाँव व परिवार के साथ समाज का नाम रोशन किया है। आप को बता दे की इतनी कठिन परीक्षा पास करना इतना आसान नही है छात्र इस परीक्षा को पास करने के लिये दिन रात जी तोड़ मेहनत करते है फिर भी सफलता नही मिलती है लेकिन इन्होने घर ही त्यारी करके एक मिशाल पेश की है। इस खुशी के मौके पर सभी जगह से बधाई मिल रही है।
Ad news 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें