उत्साह उमंग व नई ऊर्जा के साथ हर गरीब के साथ मनाये होली - उमाशंकर चढार

 अजय अहिरवार AD News 24


टीकमगढ़:-  रंगों के त्योहार होली को आप सभी उत्साह उमंग से मनाये पर सालीनता के साथ हर समाज हर गरीब के घर इस संबंध में युवा समाजसेवी एवं जनसेवक उमाशंकर राजाराम चढार निबोरा ने कहा कि, बीते कोरोना काल में हम सभी एक दूसरे से नहीं मिल पाये व एक दूसरे में काफी दूरीयां हुई है उसी को भुलाकर होली के पावन पर्व पर आप सभी अपना द्वेष भूलाकर एवं एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित करने की कोशिश करे क्योंकि ये त्योहार हमारे जीवन में एक नई ऊर्जा देता है हम सभी लोग एक दुसरे से इस तरह मिलें की सामने बाले को लगे की हम पहली बार मिल रहें हैं एक दूसरे से मिलकर ऐसा लगे की हम सब एक नया इतिहास रचने वाले है और  उमाशंकर चढार ने कहा की रंगों में एक दूसरे को इस तरह सजोहें की  हर ब्यक्ति खुशीयों से झूम उठे  और अधिकतर अपनी खूशीयों को हर गरीब के पहुचाये ताकि उनके घर भी होली का हर्षोल्लास हो उनके साथ मिठाईयाँ बांटें, समास्याओं को सुने और रूबरू हो और अपने जीवन आप सभी हर ब्यक्ति तक सरकार की हर योजना का लाभ पहुचाने में सहायता करें आप सभी के जीवन में अपूर्ण खूबियां आये इसी कामना के साथ होली की शुभकामनाएं आशा करते हैं आप सभी यूँ ही समाज के हर वर्ग तक खूबियां बाटेंगें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

कोचिंग क्लासेस की निगरानी करेगी तीसरी आंख

 लगाए जाएंगे सीसीटीवी केमरे   कैमरों का एक्सेज संबंधित पुलिस थानों को उपलब्ध कराया जायेगा कलेक्टर श्रीमती चौहान ने दलों का किया गठन ग्वालियर...