पात्र हितग्राहियों को सभी योजनाओं का लाभ मिले, यह सुनिश्चित किया जाए – आयुक्त सक्सेना

संभाग स्तरीय अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न

ग्वालियर : प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को 28 मार्च को गृह प्रवेश का एक भव्य समारोह आयोजित किया जा रहा है। ग्वालियर – चंबल संभाग में भी प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को गृह प्रवेश दिलाया जायेगा। योजना के सभी हितग्राहियों को आवास के साथ-साथ शासन की अन्य योजनाओं का लाभ भी मिले, यह विभागीय अधिकारी सुनिश्चित करें।          

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने बुधवार को संभागीय आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में संभाग स्तरीय अंतरविभागीय समन्वय समिति की बैठक में विभागीय अधिकारियों को उक्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि सभी विभागीय अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि प्रधानमंत्री आवास योजना के ऐसे हितग्राही जिन्हें गृह प्रवेश दिलाया जा रहा है, उन्हें अन्य योजनाओं का भी लाभ अगर पात्र हो तो अवश्य मिले। संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने सभी विभागीय अधिकारियों से कहा है कि शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन के लिये प्राप्त लक्ष्य के अनुरूप शतप्रतिशत उपलब्धि 31 मार्च तक हो, यह भी सुनिश्चित किया जाए।          

संभागीय आयुक्त श्री सक्सेना ने बैठक में बताया कि 29 मार्च को रोजगार मेलों का आयोजन भी किया जा रहा है। रोजगार मेले में भी अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले, ऐसे प्रयास किए जाएं। रोजगार मेलों का व्यापक प्रचार-प्रसार हो ताकि अधिक से अधिक युवा इसका लाभ उठा सकें।           

  संभाग आयुक्त श्री सक्सेना ने समझौते से समाधान योजना के संबंध में बताया कि ग्वालियर-चंबल संभाग में विवाद रहित ग्राम बनाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। विवाद रहित ग्रामों के हर व्यक्ति को शासन की किसी न किसी योजना का लाभ मिले, यह भी सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लेने के कार्यक्रम की भी विस्तार से समीक्षा की। 

संभाग आयुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग की संयुक्त संचालक सुश्री सीमा शर्मा से कहा है कि ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों को गोद लिया है उन आंगनबाड़ी केन्द्रों की कार्ययोजना भी तैयार कराएं। इसके साथ ही आंगनबाड़ी केन्द्र के बाहर गोद लेने वाले का नाम और नम्बर भी अंकित कराएं ताकि और लोग भी प्रेरित होकर आंगनबाड़ी केन्द्रों के विकास में सहभागी बन सकें।       

बैठक में मछुआ कल्याण समितियों के सत्यापन की भी समीक्षा की गई। संभाग आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने कहा है कि आगामी सात दिनों में ग्वालियर-चंबल संभाग के प्रत्येक जिले में मछुआ समितियों का भौतिक सत्यापन अनिवार्यत: किया जाए। बैठक में आदिम जाति कल्याण विभाग की योजनाओं की भी समीक्षा हुई।  

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों का हुआ सम्मान  

संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना ने शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को बैठक में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना अधिकारी श्री जय सिंह नरवरिया को बायो टॉयलेट के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने तथा ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग दतिया श्रीमती नीरू पचौरी को जल जीवन मिशन के तहत सराहनीय कार्य करने हेतु प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...