दो टीचरो की काटी तीन-तीन दिन की वेतन प्रिंसिपल को थमाया नोटिस
अजय अहिरवार AD News 24
जतारा-आज गुरुवार को जतारा एसडीएम श्री हर्षल चौधरी ने जतारा क्षेत्र के स्कूलो का औचक निरीक्षण किया। जतारा एसडी एम श्री हर्षल चौधरी जी ने जानकारी देते हुए बताया की मध्यान भोजन को लेकर शिकायत मिल रही थी जिसको लेकर आज स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया है मुहारा के उच्चतर माध्यमिक शाला का निरिक्षण किया जहाँ समूह व स्कूल का कार्य सन्तोषप्रद पाया गया लेकिन वही सतगुआ मे एक प्राईमरी शाला का निरिक्षण भी किया गया जहाँ समूह संचालक द्वारा मध्यान भोजन को लेकर भारी लापरवाही की जा रही थी
मध्यान भोजन बच्चो को बितरण नही किया जा रहा था ना है मौके पर भोजन वितरण करना पाया गया है,जिसके चलते समूह संचालक को जतारा एसडीएम हर्षल चौधरी द्वारा तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है व समूह की सेवा समाप्त कर दी। वही सतगुआ की प्राईमरी मे दो टीचर जयराम चढार,व हरी विष्णु शुक्ला जितेन्द्र परिहार युएम एस अनाधिकृत रूप से शाला मे अनुपस्थित रहे जिसको लेकर इनकी तीन तीन दिन की वेतन काटने की कार्यवाही की गई। साथ ही स्कूल के प्राचार्य सुनील जैन को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें