प्रसिद्ध कथा वाचक रमेश भाई ओझा की संगीतमयी श्रीमद भागवत नौ मार्च से , तैयारियों के लिये समितियां बनी

 रविकांत दुबे AD News 24

ग्वालियर। श्री सांई भक्त मंडल ट्रस्ट विकास नगर के सानिध्य में प्रसिद्ध कथा वाचक रमेश भाई ओझा की संगीत मयी श्रीमद भागवत कथा 9 से 16 मार्च तक सांई धाम फूलबाग मैदान पर आयोजित की जा रही है। इसके लिये तैयारियां जहां जोरों से चल रही हैं वहीं कथा के लिये अब प्रशासन भी जुडकर अपने स्तर के काम हाथों में ले रहा है। इस कथा में चार बडे उत्सव मनाये जायेंगे जिसमेेंं  एक कवि सम्मेलन भी प्रमुख रूप से होगा।

उक्त जानकारी  पत्रकारों को देते हुये पूर्व सांसद , पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा , श्री सांई भक्त मंडल ट्रस्ट विकास नगर के योगेश शुक्ला , आनंद सावंत ने बताया कि श्रीमद भागवत कथा के लिये नौ मार्च को कलश यात्रा निकाली जायेगी। यह कलश यात्रा सांई मंदिर खेडापति से शुरू होकर कथा स्थल फूलबाग मैदान पर पहुंचेगी। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने बताया कि इस कथा के मुख्य यजमान डॉ.मूंदडा परिवार है। उन्होंने बताया कि कथा के लिये लगभग छह सौ वालंटियर लगाये जा रहे हैं। यह वालंटियर मंच, पंडाल, स्वच्छता से लेकर पेयजल की व्यवस्था संम्हालेंगे। पूर्व सांसद मिश्रा ने बताया कि इस कथा में चार बडे उत्सव होंगे जिसमें 11 मार्च को एक कवि सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। 13 मार्च को श्री कृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा। 14 मार्च को गोवर्धन पूजा होगी। 15 मार्च को रूकमणी का विवाह होगा। उन्होने बताया कि रूकमणी विवाह में एक जोडे का विवाह संपन्न कराया जायेगा। पूर्व सांसद अनूप मिश्रा ने बताया कि इसी के साथ गत दिवस प्रशासन के साथ भी एक बैठक संपन्न हुई थी जिसमें कथा स्थल पर रोजाना लगभग 15 हजार श्रद्धालुओं के आने की व्यवस्थाओं पर विचार किया गया। उन्होने बताया कि निगम स्वच्छता की पूरी जिम्मेदारी लेने को तैयार है। वहीं बिजली विभाग भी प्रयास करेगा कि फूलबाग जोन में 9 से 16 मार्च तक विद्युत सप्लाई निर्वाध बनी रहे। उन्होंने बताया कि ग्वालियर महानगर के दूर दराज क्षेत्रों से कथा स्थल तक लाने और वापस ले जाने के लिये किला गेट, महाराजपुरा, मुरार, महाराज बाडा आदि क्षेत्रों से बसें चलाई जायेंगी जो श्रद्धालुओं को लेकर कथा स्थल तक आयेंगी और उन्हें वापस उनके गंतव्य तक पहुंचायेंगी। श्री सांई भक्त मंडल ट्रस्ट विकास नगर तथा कथा आयोजकों ने सभी धर्मप्रेमी नागरिकों से नौ मार्च से शुरू हो रही श्रीमद भागवत ज्ञान यज्ञ कार्यक्रम में पहुंचकर धर्म लाभ लेने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

दीपावली ,महालक्ष्मी पूजन 1 नवम्बर स्वाति नक्षत्र, गद योग में शुभ रहेगा

  दीपावली महालक्ष्मी पूजन को लेकर पूरे देश में विद्वानों की अलग-अलग राय चल रही है इस बार अधिकतर त्यौहार तिथियों के फेर में बने रहे। आइए जाने...