रविकांत दुबे AD News 24
शासकीय विज्ञान महाविद्यालय और शासकीय संस्कृत महाविद्यालय के संयक्त राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय शिविर का उदघाटन विज्ञान महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बीपीएस जादौन ने किया. यह शिविर 24 मार्च 2022 से प्रारंभ होकर 30 मार्च 2022 तक विवेकानंद नीड़म में संचालित होगा । आज शिविर के उद्घाटन के वाद छात्रों का पंजीयन कर शिविर स्थल की साफ सफाई की और शिविर दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई। कार्यक्रम अधिकारी डॉ ए के बरैया ने कार्यक्रम का संचालन किया और आभार डॉ एच एस जाटव ने व्यक्त किया । डॉ सत्येन्द्र शास्त्री ने छात्रों को शिविर में अधिक से अधिक भागीदारी करने के लिए प्रेरित किया साथ ही शिविर दिनचर्या से भी अवगत कराया । डॉ जे आर भगत ने छात्रों को छात्र जीवन मे अनुशासन का महत्व बताया ।कार्यक्रम में एनसीसी अधिकारी ले. सुयश कुमार, डाॅ गिरीश शर्मा, डाॅ राकेश टैगर, डाॅ श्रीमती सीमा शर्मा उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें