आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मिशन इन्द्रधनुष का आयोजन

 

ग्वालियर / आज आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव एवं सघन मिषन इन्द्रधनुष - 4 पर आधारित जनजागरूकता का आयोजन माँ शारदा विद्यापीठ कुंजबिहार में आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के अंतर्गत पैदा होने वाले बच्चों से लेकर 5 वर्ष की आयु तक के चार्ट के अनुसार बच्चों का दवा तथा टीकाकरण अवश्य पूर्ण करना है ।  

इस अवसर पर प्रमुख रूप से उपस्थित मध्यप्रदेश बीज एवं फार्म विकास निगम के अध्यक्ष श्री मुन्नालाल गोयल ने कहा कि बच्चों का टीकाकरण पूर्ण हो इसके लिए आवष्यक है जागरूकता की और यह दायित्व है समाज के प्रबुद्धजनों एवं सामाजिक लोगों का कि शासकीय लोगों के साथ वे भी इसका प्रचार प्रसार करें ताकि टीकाकरण के अभाव में बच्चों को होने वाली गंभीर बीमारियों से बचाया जा सके । इसलिए समाज के प्रत्येक व्यक्ति का दायित्व है कि अपने आस-पास के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें । 

इस अवसर पर अनेक प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया गया इसमें प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के तहत महिलाओं से प्रश्न पूछे गये, रंगोली प्रतियोगिता, ड्रांईंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा इसके बाद पुरस्कार वितरण किया गया । 

इस अवसर पर प्रमुख रूप से सी.एम.एच.ओ डा. मनीष शर्मा, सूचना प्रसारण के क्षेत्रीय अधिकारी साहू जी, कार्यक्रम की अध्यक्षता रेशु राजावत, नीलिमा शिन्दे महेन्द्र तोमर, गजेन्द्र भदौरिया तथा कार्यक्रम का संचालन डॉ. सी.बी.शर्मा द्वारा किया गया । 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बिजली खपत की दरों में कमी तथा सब्सिडी का दायरा बढ़ाए जाने के संबंध में मध्यप्रदेश परिसंघ ने मुख्यमंत्री एवं अपर सचिव ऊर्जा विभाग को लिखा पत्र

 मध्यप्रदेश / मीडिया रिपोर्ट में परिसंघ के संयोजक इंजीनियर राहुल अहिरवार द्वारा अवगत कराया गया कि वर्तमान समय में हम आधुनिक युग में प्रवेश क...