रविकांत दुबे AD News 24
ग्वालियर l जीवाजी विश्वविद्यालय के गालव सभागार में महाकवि भवभूति शोध एवं शिक्षा समिति,ग्वालियर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का गठन किया गया। विदित है कि सभागार में उपस्थित देशभर से आए विद्वान् एवं ग्वालियर नगर के संस्कृत मनीषी ,भवभूति समिति के सदस्य गण व अन्य उपस्थित गणमान्य सज्जनों के समक्ष समिति के कार्यकारी अध्यक्ष डा.रामगोपाल भावुक ने यह प्रस्ताव मंच से उपस्थापित किया व जीवाजी विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो.एस.के द्विवेदी के मार्गदर्शन में सर्वसम्मति से समिति के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी सदस्यों का निर्विरोध मनोनयन किया गया।
समिति के पदाधिकारी निम्नानुसार हैं
अध्यक्ष - डा.बालकृष्ण शर्मा
उपाध्यक्ष - डा.विष्णुनारायण तिवारी
सचिव - डा.विकास शुक्ल
सहसचिव - डा.नौनिहाल गौतम
कोषाध्यक्ष - डा.ज्योत्स्ना सिंह राजावत
संघटनमंत्री - डा.मनीष खैमरिया
इनके अतिरिक्त कार्यकारिणी सदस्यों में - डा.रामगोपाल भावुक,प्रो.एस.के.द्विवेदी ,डा.कृष्णा जैन,डा.बाबुलाल मीना व डा.नरोत्तम निर्मल ।
सभागार में उपस्थित सभी संस्कृतानुरागियों नें ॐकार ध्वनि से समर्थन किया। साथ हि पदाधिकारियों ने मिलकर संस्कृत भाषा व भवभूति साहित्य को केन्द्रित कर समिति के उद्देश्य के अनुरूप कार्य करने का प्रण किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें