तीन दिवसीय सांसद नेत्र शिविर का केंद्रीय मंत्री तोमर ने किया शुभारंभ

गरीब मरीजों का निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन, बाहर से नेत्र रोग विशेषज्ञ बुलाए

ग्वालियर/ केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री और क्षेत्रीय सांसद श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मुरैना जिले में आयोजित तीन दिवसीय सांसद नेत्र शिविर का आज वर्चुअल शुभारंभ किया। इस अवसर पर श्री तोमर ने बताया कि मुरैना जिले के गरीब वर्ग के मोतियाबिंद से पीड़ित मरीजों के ऑपरेशन शिविर में निःशुल्क किए जाएंगे और विशेषज्ञों द्वारा गरीबों का नेत्र रोग संबंधी सभी उपचार किया जाएगा।

श्री तोमर ने कहा कि शिविर के माध्यमसे हम लोगों की कोशिश यह है कि मुरैना जिले में ऐसे कोई भी गरीब मरीज बाकी नहीं रहे, जिन्हें मोतियाबिंद का ऑपरेशनकराना हो और वे धनाभाव में नहीं करा पा रहे हो। मुरैना में पहले भी ऐसा आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ था, जिसमें एक हजार से अधिक मरीजों को लाभ मिला था। पूर्व के शिविरों में जिले में करीब पांच हजार मरीज सम्मिलित हुए थे। आज से फिर प्रारंभ हुआ यह अभियान इफको व जनप्रतिनिधियों-समाजसेवियों के सहयोग से 8 मार्च तक चलेगा। इस दौरान संपूर्ण जिले में जिला मुख्यालय सहित ब्लॉक स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे। 

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने कहा कि सभी स्थानों पर ऑपरेशन कराने के लिए समुचित व्यवस्थाएं की गई हैं। शिविर को सफल बनाने के लिए बाहर से नेत्र रोग विशेषज्ञों को बुलाया गया है। शिविर की सफलता के लिएजिला प्रशासन द्वारा भी समुचित प्रयास किए गए हैं। पूर्व की तरह यह अभियान भी सभी के सहयोग से सफल होगा। श्री तोमर ने सभी लोगों से अपील की है कि तीन दिवसीय अभियान में कोई भी गरीब नेत्र पीड़ित व्यक्ति मोतियाबिंदऑपरेशन व अन्य उपचार कराने से वंचित न रहे, यह हमारा प्रयास होना चाहिए। उन्होंने शिविर में सहयोग के लिए इफको के सीएमडी श्री यू.एस. अवस्थी को धन्यवाद दिया। 

इस दौरान इफको के विपणन निदेशक श्री योगेंद्र कुमार वश्री एस.बी. सिंह, कलेक्टर श्री बी. कार्तिकेयन, भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ श्री रोशन कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री संजीव जैन, श्री अरूण तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, श्री रघुराज कंषाना, श्री गिरिराज डंडौतिया, श्री मुंशीलाल, श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री नागेंद्र तिवारी, श्री हमीर सिंह पटेल, श्री रामकुमार माहेश्वरी, श्री रामनरेश शर्मा, श्री अरविंद शर्मा, श्री अरविंद सिकरवार, श्री चरूकृष्ण डंडौतिया, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष श्रीमती भावना जादौन, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री सोनू परमार एवं श्री नीरज भदौरिया आदि उपस्थित थे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

चंदेरा पुलिस द्वारा पैसे मांग कर मारपीट करने वाले फरार आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

   प्रमोद अहिरवार जिला ब्यूरो टीकमगढ़ म.प्र.  पुलिस अधीक्षक टीकमगढ  मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा समस्त थाना/चौकी प्रभारी को फरार आरोपियों की गिर...