ग्वालियर के चहुँमुखी विकास के लिए निरंतर किए जायेंगे कार्य – केन्द्रीय मंत्री सिंधिया

 

साढ़े 11 करोड़ रूपए की लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन 

ग्वालियर / ग्वालियर की प्रगति और विकास ही हम सबका लक्ष्य है। केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार द्वारा ग्वालियर के विकास के लिये अनेक बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी प्रदान की गई है। ग्वालियर में आधुनिक हवाई अड्डा, आधुनिक रेलवे स्टेशन का निर्माण, एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण के साथ ही स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ के निर्माण की भी स्वीकृति हुई है। इन परियोजनाओं के पूर्ण होने पर ग्वालियर की तस्वीर बदली-बदली नजर आयेगी। ग्वालियर के विकास के लिये निरंतर कार्य किए जायेंगे ।  

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुरूवार को ग्वालियर में साढ़े 11 करोड़ रूपए लागत के विकास कार्यों के भूमिपूजन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में यह बात कही। वार्ड क्र.-1 के किशन बाग में आयोजित समारोह में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री श्री सुरेश राठखेड़ा तथा क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री कमल माखीजानी विशेष रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि के साथ ही संभागीय आयुक्त श्री आशीष सक्सेना, कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह, नगर निगम आयुक्त श्री किशोर कान्याल, क्षेत्रीय पार्षद श्री जगत सिंह कौरव और बड़ी संख्या में नागरिकगण उपस्थित थे। 

केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री श्री सिंधिया के मुख्य आतिथ्य में 5 करोड़ 74 लाख रूपए की लागत से लक्ष्मीपुरम किशनबाग में 30 बिस्तरीय अस्पताल का निर्माण लागत 4 करोड़ 83 लाख, एबी रोड़ किशनबाग के बरागाँव तिराहे तक सड़क एवं नाला निर्माण लागत 41 लाख रूपए का भूमिपूजन किया गया। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर के विकास को लेकर केन्द्र सरकार व प्रदेश सरकार तेजी से कार्य कर रही है। अधोसंरचना विकास के कार्य प्राथमिकता से पूरे हों, इसके लिये विशेष प्रयास भी किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि ग्वालियर की पेयजल समस्या के स्थायी समाधान के लिये भी सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने कहा कि ग्वालियर में स्वास्थ्य सुविधाओं की दृष्टि से भी अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसमें एक हजार बिस्तर के अस्पताल का निर्माण, हजीरा सिविल अस्पताल का उन्नयन, जिला अस्पताल का उन्नयन के साथ ही दीनदयालनगर में भी 20 बिस्तर के अस्पताल का कार्य प्रारंभ किया गया है। आने वाले समय में निजी अस्पतालों की कड़ी में भी बड़ी सौगात ग्वालियर को मिलेगी। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये ग्वालियर वासियों को ग्वालियर के बाहर न जाना पड़े, ऐसी व्यवस्थायें भी की जायेंगी। 

केन्द्रीय मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह भी कहा कि किशनबाग में 30 बिस्तर के अस्पताल के बन जाने से क्षेत्र के लोगों को अब स्वास्थ्य सुविधाओं के लिये जिला अस्पताल अथवा जेएएच जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इसके साथ ही सड़क निर्माण से लोगों को आवागमन में बेहतर सुविधायें उपलब्ध होंगीं। उन्होंने कहा कि इसी क्षेत्र में एक अंतर्राष्ट्रीय स्तर का स्टेडियम भी निर्मित किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यहाँ पर अंतर्राष्ट्रीय स्तर के मैच भी होंगे। 

केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया ने बताया कि देश के प्रधानमंत्री के नेतृत्व में यूक्रेन में हो रहे युद्ध के कारण भारत देश के जो बच्चे वहाँ फँसे थे, उन्हें सुरक्षित लाने के लिये सराहनीय प्रयास किए गए हैं। देश के चार मंत्रियों को अलग – अलग स्थानों पर भेजकर 80 विमानों के माध्यम से बच्चों को सुरक्षित घर लाया गया है। 

कार्यक्रम में क्षेत्रीय सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने कहा कि ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र में विकास की जो सौगात मिली है, उससे यहाँ के निवासियों को बेहतर सुविधायें मिलेंगीं। अस्पताल के निर्माण से क्षेत्रवासियों को अब वहीं पर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होंगीं और लोगों को इलाज के लिये जिला अस्पताल तक जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

सांसद श्री शेजवलकर ने यह भी कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विकास के जो कार्य प्रारंभ किए गए हैं, उससे मध्यप्रदेश के अन्य शहरों की तरह ग्वालियर में भी विकास के अनेक बड़े काम हुए हैं। अमृत परियोजना के तहत जहाँ घर-घर पानी पहुँचाने की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही सीवर समस्या के निदान हेतु सीवर ट्रीटमेंट प्लांटों के निर्माण के साथ-साथ लाइन बिछाने का कार्य भी हुआ है। 

क्षेत्रीय सांसद श्री शेजवलकर ने कहा कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र के विकास के लिये निरंतर प्रयास कर प्रदेश सरकार से अनेक कार्य स्वीकृत कराए हैं, जिससे क्षेत्रवासियों को विकास की कई सौगातें मिली हैं। स्वर्ण रेखा पर एलीवेटेड रोड़ की स्वीकृति मिली है। इस परियोजना के पूर्ण होने से क्षेत्रवासियों को एक बड़ी सौगात मिलेगी। 

कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अपने क्षेत्र में शुरू किए जा रहे विकास कार्यों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार के माध्यम से क्षेत्र में 30 बिस्तर का अस्पताल और लोक निर्माण विभाग के माध्यम से सड़क निर्माण की जो स्वीकृति प्राप्त हुई है, उससे क्षेत्रवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त होने के साथ-साथ लोगों को घर के पास ही बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध होने लगेंगीं। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कहा कि सिविल अस्पताल, बिरलानगर प्रसूति गृह और कांचमिल के संजीवनी क्लीनिक के माध्यम से भी लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध हो रही हैं। ग्वालियर में पेयजल समस्या के स्थायी निदान के लिये भी चंबल अथवा अन्य किसी प्रोजेक्ट के माध्यम से कार्य की स्वीकृति अपेक्षित है। इसके साथ ही बरागाँव से साडा बाईपास तक की सड़क और लक्ष्मीपुरम किशनबाग में सामुदायिक भवन की भी नागरिकों की मांग है। इसकी स्वीकृति के भी प्रयास किए जायेंगे। 

ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया से आग्रह किया कि युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये बड़े उद्योगों की स्थापना के भी विशेष प्रयास किए जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आम नागरिकों को बेहतर सुविधायें मिलें, इसके लिये मैं हमेशा प्रयास करता रहूँगा। कार्यक्रम के प्रारंभ में मंडल अध्यक्ष श्री प्रयाग सिंह तोमर ने स्वागत भाषण दिया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

अमेरिका में आज से ट्रम्प युग का आगाज

करीब 250  साल पहले आजाद हुए अमेरिका यानि संयुक्त राष्ट्र अमेरिका में आज से एक बार फिर से ट्रम्प युग का आगाज हो रहा है ।  ट्रम्प यानि डोनाल्ड...