जिला पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन

अजय अहिरवार AD News 24



टीकमगढ़-आज टीकमगढ़ कलेक्ट्रेट मे जिला पेंशनर्स एसोसिएशन संघ के द्वारा अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के नाम टीकमगढ़ कलेक्टर को एक ज्ञापन सौपा। ज्ञापन मे पेंशनर्स  ने बताया की पिछ्ले दो सालो से लगातार पेन्शनर्स की मांगो को लेकर सी एम के नाम ज्ञापन सौपते आ रहे है लेकिन उनके द्वारा पेंशनर्स के प्रति तनिक भी सम्वेदनशीलता नही दिखाई जा रही है। उन्होने बताया की देश के प्रधान मंत्री जी को प्रदेश के पेंशनर्स ने पचास हजार कार्ड अपनी मांगो के सम्बंध मे लिखे है। बताया की ज्ञात हुआ है कि प्रधान मंत्री ने प्रदेश सरकार को पेंशनर्स की समस्याओ के निराकरण के निर्देश दिये है महंगाई और कोविड-19 के कारण हमारी समस्याओ का निराकारण करने की माँग की है। मांगे निम्नानुसार है-केंद्रीय पेंशनर्स की भाति प्रदेश के पेंशनर्स को 31 प्रतिशत देय मह्गाई भत्ता दें,छठ्वे वेतनमान का 32 माह का एवं सातवे वेतनमान का 27 माह का वकाया एरियर्स दिया जाये,राज्य पेंशनर्स को केंद्रीय पेंशनर्स की भाति 1000 रूपये चिकित्सा भत्ता प्रति माह दिया जाये,प्रधान मंत्री आयुष्मान मे सम्म्लित किया  जाये,पेंशनर्स की मृत्यु के बाद परिवार को पचास हजार की राशि प्रदान की जाये,इस प्रकार की दस मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर जिला पेंशनर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व अन्य पेंशनर्स मौजूद रहे।

Ad news 24 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

जल संरक्षण को लेकर लोगों को किया जागरूक

  माइक्रोवाटर शेड की टीम ने जल संरक्षण को लेकर ग्रामीण अंचल में निकाली गई जन जागरूकता रैली टीकमगढ़ जिला ब्यूरो प्रमोद अहिरवार  टीकमगढ़। शुक्...