अजय अहिरवार AD News 24
जतारा- बुधवार को जतारा में तनाव का माहौल देखने को मिला जिसे जतारा एसडीएम हर्षल चौधरी और एसडीओपी योगेंद्र भदौरिया की सूझबूझ से शांत किया गया और आपसी सौहार्द का माहौल बनाया गया था जानकारी के अनुसार 19 मार्च को दो पक्षों में मरपीट की घटना हुई थी जिसके सम्बंध मे पुलिस ने मामला दर्ज किया था लेकिन पुलिस की कार्यवाही से हिन्दू संगठन के लोग संतुष्ट नही थे कुछ और धाराओ को लेकर कार्यवाही करवाना चाहते थे जिसको लेकर जतारा मे हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ द्वारा प्रदर्शन किया गया जतारा मे एक मन्दिर पर संगठन के कार्यकर्ता एकत्रित हुए और जतारा नगर मे एक रैली निकाल कर अपनी मांगो को प्रशासन से अपनी मांगे रखी और कहा बीते दिन हुए विवाद मे और धाराए बढ़ायी जाये इसके साथ ही उनकी कुछ और मांगे थी जिनको बताया गया जतारा मे काफी बबाल का माहौल हो गया था जिसके बाद आज बाजार बंद की स्थिति बन गई थी जिसके बाद जिले से पूरी पुलिस फोर्स ने जातारा पहुंचकर स्थिति संभालने में मदद की वही जतारा एसडी एम हर्षल चौधरी के द्वारा स्वम्ं नगर मे एसडीओपी योगेन्द्र भदौरिया टी आई के साथ लगातार पेट्रोलिंग की जिससे नगर मे कोई अप्रिय घटना का माहौल ना बने। वही जतारा एसडीएम हषर्ल चौधरी द्वारा मामले को बड़ी ही सूझ बूझ से संभाला गया और उनके द्वारा हिन्दू संगठन के कार्यकर्ताओ को समझाइश दी गई। जतारा का सौहार्द और शांति बनी रहे लोगों की समझ मे बात आई फलस्वरूप स्थिती काबू मे हुई और प्रदर्शन समाप्त किया गया और लोगों ने अपनी दुकाने खोली जतारा में जो तनावपूर्ण माहौल बना हुआ था शांतिमय में हो गया और स्थिति काबू में आ गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें