11 मार्च को आयोजित किए जाने वाले ‘शहर बंद’ को सफल बनाने का सभी ने लिया संकल्प
ग्वालियर। MPCCI के नेतृत्व में धरना/आंदोलन की श्रृंखला में आज सर्राफा संघ, उपनगर ग्वालियर के सहयोग से हुण्डी ठग/चोर-आशु गुप्ता एवं उसके परिजन सहित उसके सभी संरक्षणदाताओं के विरुद्ध चौक बाजार में धरना दिया गया । आज के धरना-प्रदर्शन में काफी संख्या में व्यवसाईयों ने शामिल होकर, व्यापारिक एकता एवं शक्ति का प्रदर्शन किया । साथ ही, उपस्थित सभी व्यवसाईयों ने एक मत से शुक्रवार, दि. 11 मार्च को शहर बंद को सफल बनाने का संकल्प लिया ।
MPCCI , अध्यक्ष-विजय गोयल ने धरना को संबोधित करते हुए कहाकि शासन व पुलिस प्रशासन द्वारा इस प्रकरण की जाँच सीआईडी को सौंपा जाना एक मात्र प्रपंच है । इससे ऐसा प्रतीत होता है कि जो दोषी और अपराधी हैं, उन्हें बचाए जाने का एक षड्यंत्र है । हमारी शासन से माँग है कि जो भी दोषी हैं, उन सभी अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार किया जाए । साथ ही, पीड़ित व्यवसाईयों को शहर के अलग-अलग पुलिस थानों में अपनी शिकायतें दर्ज करानी चाहिए। यह नहीं सोचना चाहिए कि आशु गुप्ता द्वारा हमें नकली अथवा असली हुण्डी थमाई है, बल्कि हमारे पास जो हुण्डी हैं, वह असली हैं । हम सभी को प्रेरित होना चाहिए और बाहर आकर एकजुटता दिखानी चाहिए क्योंकि आज हमारी एकता ही भविष्य में इस प्रकार की धोखाधड़ी करने वालों के लिए एक सबक बनेगी । आपने कहाकि कल माननीय केन्द्रीय मंत्री-श्रीमंत ज्योतिरादित्य जी सिंधिया शहर में आ रहे हैं, हम उनसे बात करेंगे और हमारी बात बहुत आगे तक जाएगी, ऐसा हमें विश्वास है । आपने दि. 11 मार्च को आयोजित होने वाले बंद को सफल बनाने की सभी से अपील की ।
उपाध्यक्ष-पारस जैन ने अपने संबोधन में उपस्थित सभी व्यवसाईयों से धरने में शामिल होने पर धन्यवाद देते हुए कहाकि अब फर्जी लोग आगे आकर चिल्ला रहे हैं । बगैर किसी माँग के सीआईडी जाँच के आर्डर इस प्रकरण में लीपापोती करने के लिए किए गए हैं । चेम्बर पीड़ित व्यवसाईयों के साथ खड़ा है और यह हमारा फर्ज भी है । हम इस लड़ाई को अंजाम तक पहुँचाकर ही रहेंगे ।
मानसेवी सचिव-डॉ. प्रवीण अग्रवाल ने धरना को संबोधित करते हुए कहाकि आज का धरना दि. 11 मार्च को जो ग्वालियर बंद का आव्हान किया गया है, उसमें आपके समर्थन के लिए दिया जा रहा है । दि. 11 मार्च को ग्वालियर में अभूतपूर्व बंद होगा, ऐसा हमें विश्वास है क्योंकि जब व्यापारीवर्ग बंद का निर्णय लेता है, तो वह अंतिम उपाए होता है और यह कड़वा निर्णय हमें लेना पड़ा है क्योंकि पानी सिर से ऊँपर हो चुका है । धरना, प्रदर्शन एवं बंद कराना व्यापारी का काम नहीं है, परन्तु हमें इसके लिए मजबूर किया गया है । इस आंदोलन की सफलता, आशु गुप्ता जैसे अपराधियों से भविष्य में आपको सुरक्षित रखेगा । इसके सफल होने पर आप दो-तीन वर्ष तक शांति से अपना व्यापार कर सकेंगे । इसलिए हम सभी व्यापारियों को अपनी जमात की पीड़ा में बढ़चढ़कर साथ होना चाहिए । आपने कहाकि कल श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया जी शहर में पधार रहे हैं और वह व्यापारियों की समस्या को काफी गंभीरता से लेते हैं । इसलिए हम, कल उनसे भेंट करेंगे और आग्रह करेंगे कि वह इस गंभीर प्रकरण पर माननीय मुख्यमंत्री जी से बात करें ।
आज के धरना को कार्यकारिणी सदस्य, सर्वश्री विवेक जैन (लिल्ले), जवाहर जैन, श्याम कुमार बंसल (अप्पा), राजेश बांदिल (मनीष), धर्मेन्द्र गोयल सहित सोना-चाँदी व्यवसाय संघ, लश्कर के अध्यक्ष-श्री पुरुषोत्तम जैन, इलेक्ट्रोनिक व्यवसाय संघ के अध्यक्ष-श्री संजय अग्रवाल, श्री दिलीप पंजवानी, श्री योगेश जैन, श्री दुष्यंत साहनी आदि ने संबोधित किया । धरने में कार्यकारिणी सदस्य-श्री सुनील अग्रवाल सहित सदस्य-सर्वश्री मनीष अग्रवाल, प्रशान्त जैन, हरीराम स्वर्णकार, राजेन्द्र जैन, राकेश गोयल, राकेश गौतम, दीपक बंसल, संजय साहनी, प्रभूदयाल गुप्ता, गोपालदास गोयल, रवि बिन्दल, नन्दलाल जैसवानी, नन्दकिशोर गोयल, पारस जैन, नरेन्द्र खण्डेलवाल, वीरेन्द्र कुमार जैन, राकेश कुमार गोयल, सुरेन्द्र गोयल, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, जगदीश लाल साहनी, हर्ष साहनी, योगेश जैन, चन्द्रकिशोर गोयल, आलोक जैन, श्रीराम, नेमीचन्द जैन, संजय कुमार अग्रवाल, कपिल गुप्ता, कन्हैया मित्तल, अमित बिंदल, सत्यप्रकाश, शिवनारायण बिंदल, लक्ष्मनदास, मनीष गोयल एवं हरिओम गुप्ता आदि शामिल थे ।
धरने का संचालन, सर्राफा संघ के सचिव-श्री अभिषेक गोयल (सन्नी) द्वारा किया गया तथा अंत में आभार संघ के अध्यक्ष-श्री जवाहर जैन द्वारा व्यक्त किया गया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें