कुल पेज दृश्य

सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों के निराकरण के प्रति उदासीन 11 अधिकारियों को नोटिस

ग्वालियर / सीएम हैल्पलाइन – 181 पोर्टल पर फरवरी माह के दौरान दर्ज हुईं शिकायतों को अटेण्ड न करना जिले के 11 अधिकारियों को भारी पड़ने जा रहा है। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इन सभी अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। सभी अधिकारियों से तीन दिवस के भीतर कारण बताओ नोटिस के जवाब मांगे गए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने स्पष्ट किया है कि संबंधित अधिकारियों की जवाबदेही है कि एल-1 स्तर पर ही शिकायत का समाधान करें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जायेगी। 

फरवरी माह के दौरान सीएम हैल्पलाइन की शिकायतों को अटेण्ड न करने वाले जिन अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं, उनमें सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एच बी शर्मा, खण्ड चिकित्सा अधिकारी भितरवार डॉ. यशवंत शर्मा, क्षेत्रीय संयुक्त संचालक स्वास्थ्य सेवाएँ डॉ. आर पी सरल, कनिष्ठ यंत्री विद्युत वितरण कंपनी श्री वीरेन्द्र कुमार धुर्वे, सहायक संपत्तिकर अधिकारी नगर निगम श्री अजय जैन, उप प्रबंधक विद्युत वितरण कंपनी श्री आशुतोष कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी श्री विकास जोशी, पुलिस निरीक्षक श्री प्रशांत शर्मा, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी नगर निगम श्री अजय ठाकुर, सहायक यंत्री गृह निर्माण मण्डल श्री हरिओम शर्मा व जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री ओ पी पाण्डे शामिल हैं। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

बाल विवाह रोकने के लिये उड़नदस्ते गठित

देवउठनी एकादशी को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती चौहान ने जारी किया आदेश बाल विवाह कराने वालों को दो वर्ष के कारावास व एक लाख रूपए के दण्ड क...