डॉ.अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ने अम्बेडकर पार्क फूलबाग मे 14 अप्रैल से पूर्व समस्त व्यवस्था कराने की मांग सहित आठ सूत्रीय ज्ञापन सोंपा

 


   ग्वालियर l डाँ अम्बेडकर जयंती समन्वय समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कलेक्टर ग्वालियर के नाम का ज्ञापन एस.डी.एम श्री खेमरिया जी को सौंपा जिसमे ग्वालियर के फूलबाग मे स्थापित बाबा साहब डाँ अम्बेडकर जी की मूर्ति  का रंगाई पुताई एवं लोहे की सीडी जो बहुत पुरानी हो चुकी है को बदलने एवं साफ सफाई इत्यादि कार्य सहित आठ सूत्री ज्ञापन सोंपा 14 अप्रैल 2022 से पूर्व शासन द्वारा कराये जाने की मांग के साथ ही ग्वालियर के सभी अम्बेडकर पार्को मे साफ सफाई तथा रौशनी की व्यवस्था कराये जाने डॉक्टर अंबेडकर प्रतिमा स्थल पार्क में किसी भी प्रकार का टेंट स्टोर आदि नहीं लगाने की मांग की है तथा 14अप्रैल 2022 को डाँ अम्बेडकर जयंती पर चल समारोह एवं रैली निकालने की अनुमति देने सुरक्षा व्यवस्था की समुचित व्यवस्था कर ले के लिए आवेदन दिया गया इस अवसर पर समिति के डाँ. जवरसिंह अग्र महेश उमरिया लक्ष्मी नारायण जाटव, राजेंद्र पक्षबार

एन.डी.मौर्य,सुरेश सिंह जालौन,विजेंद्र उचारिया एडवोकेट रायसिंह  बौद्ध ,कोमल प्रसाद मांझी,राकेश कुमार राजौरिया इत्यादि उपस्थित रहे ।

ज्ञापन पर तत्काल ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए एसपी ग्वालियर क्षेत्र के एसडीएम एडीएम तथा आयुक्त नगर निगम ग्वालियर को पत्र लिखने के तत्काल ही निर्देश संबंधित शाखा को दिए गए हैं जिस पर समिति ने एसडीएम कमरिया जी का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापन किया हैज्ञापन सौंपने के तत्काल बाद ज्ञापन सौंपने गए डॉक्टर अंबेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति की बैठक हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई 2 अप्रैल अथवा 3 अप्रैल को सभी सामाजिक संगठनों कर्मचारी संगठनों को बैठक में बुलाने पर आम सहमति बनी ताकि डॉक्टर अंबेडकर जयंती मनाने को अंतिम रूप दिया जा सके और भी कई मुद्दों पर चर्चा की गई है

             

डाँ अम्बेडकर जयंती समारोह समन्वय समिति ग्वालियर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

19 जनवरी 2025, रविवार का पंचांग

*सूर्योदय :-* 07:15 बजे   *सूर्यास्त :-* 17:47 बजे  *श्री विक्रमसंवत्-2081* शाके-1946  *श्री वीरनिर्वाण संवत्- 2551*  *सूर्य*:- -सूर्य उत्तर...