विशेषज्ञ चिकित्सक करेंगे परीक्षण व उपचार, स्वास्थ्य जाँचें भी नि:शुल्क होंगीं
अति महत्वपूर्ण स्वास्थ्य आईडी व आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे
राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कुशवाह एवं सांसद शेजवलकर भी मेले में पहुँचेंगे
ग्वालियर / जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में 18 अप्रैल को प्रात: 9 बजे से अपरान्ह 4 बजे तक स्वास्थ्य मेला लगेगा। मेले में क्षेत्रीय निवासियों को विशेषज्ञ चिकित्सकों की नि:शुल्क सेवायें तो मिलेंगी हीं, साथ ही मरीजों को जरूरत होने पर नि:शुल्क इलाज के लिए बड़े अस्पतालों के लिये रेफर करने का काम भी स्वास्थ्य मेले में होगा। इसके अलावा नि:शुल्क स्वास्थ्य आईडी व आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह और सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर भी स्वास्थ्य मेले के शुभारंभ सत्र में मौजूद रहेंगे।
राज्य शासन की पहल पर लगाए जा रहे इस नि:शुल्क स्वास्थ्य मेले में स्त्री रोग, शिशु रोग, नेत्र रोग, दंत, कुष्ठ, मानसिक स्वास्थ्य, कैंसर, हृदय संबंधी बीमारियां, चर्म रोग, डायबिटीज, उच्च रक्तचाप की जाँच व इलाज विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेगा। साथ ही नि:शुल्क स्वास्थ्य जाचें भी की जायेंगीं। मेले में रक्तदान शिविर भी आयोजित होगा। साथ ही महिलाओं, बच्चों व युवाओं के लिये खेल प्रतियोगितायें भी होंगीं। कलेक्टर श्री कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने निर्देश दिए हैं कि मेले में मरीजों के लिये पेयजल व छाया की पुख्ता व्यवस्था करें। साथ ही पंजीयन के लिये अलग से काउण्टर बनाए जाएं।
स्वास्थ्य आईडी के हैं बड़े फायदे
हस्तिनापुर क्षेत्र के निवासियों से अपील की गई है कि स्वास्थ्य मेले में स्वास्थ्य आईडी बनवाने के लिये मोबाइल नम्बर से लिंक आधार कार्ड जरूर साथ में लेकर आएं। स्वास्थ्य आईडी एक ऐसा पहचान पत्र है, जिसमें मरीज का पूर्व में हुए उपचार का ब्यौरा एवं स्वास्थ्य जाँचों की पूरी जानकारी उपलब्ध रहती है। इससे प्रदेश व देश के किसी भी अस्पताल में इलाज के लिए जाने पर वहाँ का चिकित्सक मरीज की जाँच रिपोर्ट व पर्चे स्वास्थ्य आईडी के आधार पर देख सकेगा। अर्थात मरीज को पूर्व में हुए इलाज के पर्चे और जाँच रिपोर्टें साथ में ले जाने की जरूरत नहीं रहेगी।
आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे
हस्तिनापुर के स्वास्थ्य मेले में मौके पर ही आयुष्मान कार्ड भी बनाए जायेंगे। ऐसे परिवार जिनके नाम वर्ष 2011 की सामाजिक, आर्थिक व जातीय जनगणना में हैं अथवा संबल कार्डधारी हैं या फिर खाद्यान्न पात्रता पर्ची धारक हैं। ऐसे सभी हितग्राहियों की समग्र आईडी व वोटर कार्ड के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाए जायेंगे। ज्ञात हो आयुष्मान कार्ड के आधार पर देश के प्रतिष्ठित निजी अस्पतालों में भी पाँच लाख रूपए तक के नि:शुल्क इलाज की सुविधा मिलती है।
20 अप्रैल को डबरा, 21 को बरई व 22 अप्रैल को भितरवार में लगेंगे स्वास्थ्य मेले
जिले में राज्य शासन के दिशा-निर्देशों के पालन में आयोजित हो रहे नि:शुल्क स्वास्थ्य मेलों की कड़ी में 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र डबरा में स्वास्थ्य मेला लगाया जायेगा। इसी तरह 21 अप्रैल को बरई और 22 अप्रैल को भितरवार में स्वास्थ्य मेला लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें