माटी शिल्पियों से राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिये 20 अप्रैल तक आवेदन माँगे

ग्वालियर / माटी शिल्पियों को राज्य स्तरीय पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। मध्यप्रदेश माटी कला बोर्ड की योजना के तहत वर्ष 2019-20 एवं वर्ष 2020-21 के लिए यह पुरस्कार दिए जायेंगे। इस सिलसिले में जिले के माटी शिल्पियों से कलाकृति सहित 20 अप्रैल तक आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। कलाकृति सहित आवेदन पत्र 23-खेड़ापति कॉलोनी स्थित सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। 

सहायक संचालक जिला हाथकरघा कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरस्कार योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग की वेबसाइट www.mpgramodoygglobal.gov.in पर उपलब्ध है। साथ ही जिला हाथकरघा कार्यालय से भी यह जानकारी प्राप्त की जा सकती है। 

विवाद से विश्वास योजना की अवधि 30 अप्रैल तक 

ग्वालियर / मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बिना सम्मति प्राप्त संचालित उद्योगों और संस्थानों के लिये लागू 'विवाद से विश्वास' योजना की अवधि 30 अप्रैल, 2022 है। 

मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ऐसे उद्योग, जिनके द्वारा कभी भी सम्मति नहीं ली गई है, उनको प्रथमत: स्थापना सम्मति प्राप्त करनी होगी। साथ ही जिन उद्योगों ने स्थापना और उत्पादन की सम्मति ली है, लेकिन उसका नवीनीकरण नहीं कराया है, वे भी उक्त योजना अवधि में आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। एक जनवरी से 31 मार्च, 2022 तक की अवधि में सम्मति आवेदन करने वाले उद्योगों पर पूर्व वर्षों की अवधि के लिये देय स्थापना/उत्पादन सम्मति की शुल्क दरें वर्तमान विनिधान राशि पर देय होंगी। विलंब शुल्क देय नहीं होगा। 



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Featured Post

संकट के बादलों में फंसे सुखबीर बादल

   पंजाब में शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर बादल के इस्तीफे की ख़ास चर्चा  नहीं  हुई क्योंकि इस समय ये क्षेत्रीय दल पंजाब और देश की...