ग्वालियर / राज्य आनंदम संस्थान द्वारा चयनित अंतर्राष्ट्रीय विश्व दिवसों पर कार्यक्रम एवं गतिविधियों का आयोजन प्रदेश भर में किया जाता है। इसी कड़ी में 22 अप्रैल 2022 को अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस का आयोजन किया जा रहा है।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी आनंदम श्री आशीष तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस के आयोजन के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। आयोजन को कोविड-19 से संबंधित सावधानियाँ एवं निर्देशों का पालन करते हुए आयोजित किया जायेगा।
प्रदेश भर में आयोजित कार्यक्रमों की तरह जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय मातृ भूमि दिवस पर नागरिकों को संकल्प दिलाया जायेगा। इसके साथ ही समूह चर्चा, पोस्टर, स्लोगन, चित्रकला प्रतियोगिता, पर्यावरण संरक्षण के लिये जागरूकता रैली का आयोजन किया जायेगा।
आयोजन में शासकीय विभागों के साथ-साथ आनंदम क्लब, सामाजिक संस्थाओं, एनसीसी, एनएसएस, एकता परिषद एवं अन्य स्व-सहायता समूहों को जोड़कर कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें